MP: चीतों को पानी पिलाने वाले युवक को नौकरी से निकाला; अखिलेश यादव ने साधा निशाना, बोले- भाजपा सरकार ने पानी के लिए तरसा दिया
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना.
MP News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में खुले में चीतों को पानी पिलाने वाले कर्मचारी को प्रबंधन ने नौकरी से निकाल दिया है. ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर को हटाने के साथ ही प्रबंधन ने ट्रैकिंग टीम और दूसरे सदस्यों को नियमों का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया है. वहीं चीते को पाने पिलाने पर नौकरी से निकालने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जानवरों को धूमधाम से ले तो आए लेकिन प्रचार करने के बाद, अब पानी तक के लिए तरसा दिया है.
‘भाजपा को दयाभाव रखने वाले लोग पसंद नहीं’
कूनो नेशनल पार्क में ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर को नौकरी से हटाए जाने पर सपा प्रमुख ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘भाजपा की सत्ता की प्यास के आगे और कोई प्यास महत्त्व नहीं रखती है. हृदयहीन भाजपा को मन में दयाभाव रखनेवाले लोग पसंद नहीं हैं, इसीलिए जिस कर्मचारी ने प्यासे जानवरों को पानी पिलाया, उसीको भाजपा सरकार ने निलंबित कर दिया. दयावान निलंबित कर्मचारी की तुरंत बहाली हो और जिन्होंने उसे ‘ऊपरवालों’ के इशारे पर निलंबित किया है, स्वयं उनको ही निलंबित किया जाए. सच्चाई ये है कि भाजपा के शीर्ष लोग अपनी इस पोल के खुलने से परेशान हैं कि जानवरों को धूमधाम से ले तो आए पर प्रचार पाने के बाद, जब मतलब निकल गया तो अब पानी तक के लिए तरसा दिया है.’
बकरी के शिकार के बाद प्यासी थी ‘चीता फैमिली‘
चीतों को पानी पिलाने का वीडियो भी सामने आया था. जिसमें कर्मचारी सत्यनारायण केतली और परात लेकर चीतों के पास गया. फिर अंग्रजी में ‘COME- COME’ कहकर चीतों को बुलाया. सत्यनाराण की आवाज सुनकर ज्वाला और उसके चारों शावक पहुंच गए. फिर सभी पानी पीने लगे. थोड़ी देर पहले ही चीता फैमिली ने एक बकरी का शिकार किया था. जिसके बाद वो काफी प्यासे थे.
ये भी पढे़ं: Ujjain: 2 हजार के लिए किया सुसाइड, हर दिन मांग रहे थे 300 रुपये ब्याज, प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहर