IAS Sanskriti Jain: कौन हैं आईएएस संस्कृति जैन? जो बनीं भोपाल नगर निगम की कमिश्नर, सिवनी कलेक्टर पद से हुआ ट्रांफसर
आईएएस अधिकारी संस्कृति जैन
Bhopal News: मध्य प्रदेश शासन ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 24 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें 12 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. इस बदलाव का सबसे अहम हिस्सा युवा आईएएस अधिकारी संस्कृति जैन का भोपाल नगर निगम की कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण करना है. सिवनी की कलेक्टर रहीं संस्कृति जैन को राजधानी के नगरीय विकास की कमान सौंपी गई है, साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी भी दी गई है.
2015 बैच की अधिकारी है संस्कृति जैन
संस्कृति जैन मध्य प्रदेश कैडर की 2015 बैच की अधिकारी हैं, जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाकर प्रशासनिक तंत्र में नई ऊर्जा के साथ कदम रखा. संस्कृति का जन्म इंदौर में हुआ और उन्होंने शुरूआती पढ़ाई वहीं से की जिसके बाद उन्होंने डीएवीवी विश्वविद्याल से इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद यूपीएससी में लगातार प्रयास करते हुए 2014 में ऑल इंडिया 11वां स्थान हासिल किया.
अपनी प्रशासनिक यात्रा की शुरुआत तहसीलदार पद से करने वाली आईएएस अधिकारी संस्कृति जैन ने जमीन से जुड़े मुद्दों पर मजबूत पकड़ बनाई और भूमि सुधार व राजस्व प्रबंधन में अपनी दक्षता साबित की. 2018 में अपर कलेक्टर बनने के बाद उनका प्रशासनिक दायरा और बढ़ा और धीरे-धीरे वे जिला स्तर के अहम पदों तक पहुंचीं.
वर्ष 2022 में उन्हें पहली बार बालाघाट जिले की कलेक्टर के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई. यहां उन्होंने वन अधिकार पट्टों के वितरण, आदिवासी कल्याण योजनाओं के प्रभावी संचालन और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में उल्लेखनीय कार्य किए. कोविड-19 के कठिन समय में जिले में 95 प्रतिशत तक टीकाकरण अभियान पहुंचाना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रहा, जिसकी राज्य सरकार ने खुलकर सराहना की.
सिवनी जिले की मिली कमान
2024 में जैन को सिवनी जिले की कलेक्टर नियुक्त किया गया. घने जंगलों और आदिवासी क्षेत्र के लिए मशहूर इस जिले में उन्होंने ‘हरित सिवनी’ अभियान की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत 5 लाख से अधिक पौधे लगाए गए. इसके साथ ही उन्होंने किसान कल्याण योजनाओं को पारदर्शी बनाया, उर्वरक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ किया और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में अहम पहल की.
ये भी पढे़ं- MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में चली ‘तबादला एक्सप्रेस’, 24 आईएएस के ट्रांसफर, 12 जिलों के कलेक्टर हटाए गए
विपक्ष ने इस फेरबदन को बताया राजनीतिक
इन तबादलों पर विशेषज्ञ कहना है कि यह फेरबदल राज्य सरकार की दक्षता आधारित नीति और विकास को गति देने की रणनीति का हिस्सा है. विपक्ष ने इसे राजनीतिक प्रभाव बताया है, जबकि सोशल मीडिया पर संस्कृति जैन की नियुक्ति को महिलाओं के सशक्तिकरण की मिसाल माना जा रहा है. विशेषज्ञ इस नियुक्ति को राजधानी के लिए अहम इसलिए भी है क्योंकि नगर निगम में पहले से ही महापौर मालती राय है और अब निगम कमिश्नर के रूप में संस्कृति जैन का होना शहर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, मेट्रो विस्तार, कचरा प्रबंधन और जलभराव जैसी चुनौतियों से निपटने और शहर को नई ऊर्जा के साथ आगे लेकर जाने में मदद करेगा. इस फेरबदल को कई लोग महिला सशक्तिकरण का उदाहरण भी बता रहे है.
सरकार ने इन जिलों में किया फेरबदल
सरकार ने देर रात जारी आदेश में जिन जिलों में फेरबदल किए, उनमें पन्ना, पांढुर्णा, मुरैना, डिंडोरी, अलीराजपुर, निवाड़ी, भिंड, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, रतलाम और नरसिंहपुर शामिल हैं. संस्कृति जैन, पूर्व कमिश्नर हरेंद्र नारायण की जगह लेंगी, जिन्हें छिंदवाड़ा का नया कलेक्टर बनाया गया है. यह भी खास है कि नगर निगम को पहली बार महिला महापौर मालती राय और महिला निगम कमिश्नर संस्कृति जैन की जोड़ी मिली है. भोपाल पहले ही स्वच्छ सर्वेक्षण में देशभर में दूसरा स्थान हासिल कर चुका है, ऐसे में अब नई कमिश्नर और महापौर के सामने शहर को ‘स्वच्छता सुपर लीग’ में नंबर वन बनाने की चुनौती होगी.