ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी की तलाश तेज, जानिए क्या है गैंग की पूरी कुंडली

Bhopal Irani Dera: कई राज्यों में भी ईरानी गैंग संगठित अपराध और गिरोह बनाकर अपराध करने में माहिर है. जिसके कारण राजधानी भोपाल में फिलहाल 6 राज्यों की पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की कुंडली खंगाल रही है.
Who is Raju Irani, the leader of the Iranian gang? Police are searching for him.

ईरानी डेरा का सरगना राजू ईरानी

Bhopal Irani Dera: ईरानी गैंग के खिलाफ भोपाल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों पुलिस की दबिश में ईरानी डेरे से 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. यह सभी अलग-अलग अपराधों में आरोपी बनाए गए हैं. अब इस कार्रवाई के बाद भोपाल पुलिस ईरानी डेरे के प्रमुख कहे जाने वाले और ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी की तलाश तेज कर दी है. राजू के साथ ही ईरानी गैंग के कुख्यात अन्य बदमाशों की भी तलाश पुलिस कर रही है.

जानिए ईरानी गैंग की पूरी कुंडली

गैंग का सरगना पहले राजू ईरानी के पिता हश्मत हुआ करता था. राजू के पिता हश्मत बुजुर्ग हो गए हैं, अब बीमार रहते है. विरासत में गैंग का नेतृत्व राजू को मिला. राजू उर्फ आबिद अली (45 साल) पर 3 वारंट हैं. अब तक की कार्रवाई में डेरे में महिलाओं से पुलिस का विरोध करवाकर राजू कई बार डेरे से भाग निकला है. गैंग में राजू के तीन भाई और तीन बहन सक्रिय हैं.

हशनी, मुस्लिम, हबीब (यह तीनों राजू के भाई हैं और यह भी ईरानी गैंग में सक्रिय है) और नूरी, बंटी, गुड़िया (यह तीनों राजू की बहन हैं और यह भी अपने भाई का साथ देती हैं). राजू के भाई और बहनों में से पुलिस के गिरफ्त में अब तक कोई नहीं है. पुलिस इनकी भी तलाश तेज कर दी है.

भोपाल में ईरानी डेरे के 110 घर

ईरानी डेरे में पिछली बार हुई पुलिस की रेड में राजू ईरानी का समधी साबिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद से परिवार में गिरफ्तार होने का डर है. जिसकी वजह से राजू ईरानी समेत अन्य प्रमुख ईरानी गैंग के चेहरे फरार चल रहे हैं. राजधानी भोपाल में ईरानी डेरे में कुल 110 घर हैं. इसमें ज्यादातर परिवार अपराध में लिप्त है. ईरानी गैंग में चार परिवारों का वर्चस्व सबसे ज्यादा है जो कुख्यात अपराध में शामिल है.

इसमें परिवार नंबर एक राजू ईरानी का परिवार है. इसमें परिवार नंबर दो पीलू उर्फ मिर्जा युसूफ अली का परिवार है. इसमें परिवार नंबर तीन गुलाम काकड़ी ईरानी का परिवार है. इसके अलावा काला ईरानी ईरानी का परिवार भी कुख्यात अपराधीयों का परिवार है.

गैंग के परिवारों पर दूसरे राज्यों में इस तरीके के मामले हैं. इन परिवारों पर राजस्थान मे कई ज्वेलर्स शॉप से चोरी का आरोप है. तेलंगाना में गाड़ी चोरी का मामला भी है. यूपी में प्रतापगढ़ जिले में नकली पुलिस बनकर ठगी का मामला भी है.

6 राज्यों की पुलिस कार्रवाई में जुटी

इतना ही नहीं अन्य कई राज्यों में भी ईरानी गैंग संगठित अपराध और गिरोह बनाकर अपराध करने में माहिर है. जिसके कारण राजधानी भोपाल में फिलहाल 6 राज्यों की पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की कुंडली खंगाल रही है. अभी तक गिरफ्तार 32 आरोपियों में से चार आरोपियों को प्रोटेक्शन वारंट पर अन्य राज्यों की पुलिस जांच के लिए लेकर गई है.

ये भी पढ़ें: MP IFS Transfer: वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 28 IFS अफसरों के तबादले

जल्द होगी राजू ईरानी की गिरफ्तारी- एडिशनल DCP

मामले में जोन-4 के एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने कहा कि जल्द ही ईरानी गैंग के सभी मुख्य शहरों को गिरफ्तार किया जाएगा. जिसमें राजू ईरानी का भी नाम शामिल है. ईरानी गैंग अलग-अलग ग्रुपों में बंट कर संगठित अपराध को अंजाम देता है. अब पुलिस को इस गैंग के सरगना सहित मुख्य चेहरों की तलाश है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ज़रूर पढ़ें