MP: शिवपुरी में प्रेमी संग भागी पत्नी, खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची, पति बोला- हनीमून पर ले जाकर हत्या करना चाहती थी

पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि प्रीति का कानपुर निवासी अमन कश्यप से अफेयर था. अमन रामनगर टोल प्लाजा पर पिछले तीन साल से काम कर रहा है. दोनों के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने यह रिश्ता मंजूर नहीं किया और समाज के दबाव में आकर प्रीति ने अनिकेत से शादी कर ली.
In Shivpuri, a newly married woman ran away with her lover after making a false story of her kidnapping.

शिवपुरी में अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाकर नवविहाता अपने प्रेमी के साथ भाग गई.

Input: कपिल मिश्रा

Shivpuri News: शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज से सोमवार दोपहर हुई नवविवाहिता के अपहरण की कहानी मंगलवार को पूरी तरह से झूठी साबित हुई. पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ है. मामला न तो अपहरण का था और न ही जबरन ले जाने का बल्कि प्रीति परिहार अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. प्रीति ने अपनी ताई मिथलेश परिहार के साथ मिलकर खुद की झूठी किडनैपिंग की साजिश रची थी. पुलिस ने प्रीति और उसके प्रेमी अमन को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

रामनगर निवासी प्रीती परिहार(20) की शादी शिवपुरी के अनिकेत हुई थी. प्रीति का बचपन संघर्षों से भरा रहा. मां की मौत हो चुकी थी और पिता शराबी थे. ऐसे में ताई मिथलेश परिहार ने उसे मां की तरह पाला. ताई ने ही पढ़ाया और प्रीति की शादी भी करवाई. लेकिन प्रीति इस शादी से खुश नहीं थी. प्रीति का अमन कश्यप नाम के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ताई मिथिलेश परिहार को भी इसकी जानकारी थी. लेकिन लोकलाज के डर से मिथिलेश ने प्रीति की शादी शिवपुरी के अनिकेत से करवा दी. प्रीति को उसके प्रेमी के साथ भगाने के लिए ताई मिथिलेश ने ही अपहरण की झूठी साजिश रची थी.

मिथिलेश बोली- बदमाशों ने धक्का देकर मुझे गिरा दिया

मिथलेश ने पुलिस को बताया था, ‘सोमवार दोपहर डेढ़ बजे मैं प्रीति के साथ मेडिकल कॉलेज से ऑटो में निकली थीं. कुछ ही दूरी पर एक काली कार ने उनका ऑटो रोका, इसके बदमाश ने धक्का देकर मुझे गिरा दिया और प्रीति को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए.’

मिथिलेश ने दावा किया कि बदमाशों ने उन्हें नशीली गंध सुंघाई, जिससे वह विरोध नहीं कर सकीं और फिर बेहोश हो गईं. वहीं प्रीति के अपहरण के बाद परिजनों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

CCTV में ताई मिथिलेश और प्रीति आराम से जाती दिखीं

अपहरण की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने मेडिकल कॉलेज, माधव चौक और मिर्ची बाजार इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस को भी हैरानी हुई. फुटेज में साफ नजर आया कि प्रीति और मिथलेश आराम से ऑटो में बैठी थीं, कहीं भी कोई जबरदस्ती नहीं हुई. दोनों माधव चौक तक पहुंची, वहां से मिर्ची बाजार की ओर गईं. अपहरण जैसी कोई बात नजर नहीं आई.

सीसीटीवी सामने आने के बाद मिथलेश टूट गई और पूरी साजिश स्वीकार कर ली. मिथिलेश ने बताया कि यह अपहरण नहीं बल्कि प्रीति के प्रेमी अमन कश्यप के साथ भागने की योजना थी, जिसे समाज और बदनामी से बचाने के लिए किडनैपिंग की शक्ल दे दी गई.

पति बोला- हनीमून पर ले जाकर मेरी हत्या की योजना थी

प्रीति के पति अनिकेत ने पुलिस को बताया, ‘शादी के कुछ दिन बाद प्रीति ने हनीमून के लिए राजस्थान चलने के लिए कहा था. प्रीति खाटूश्यामजी मंदिर ले जाना चाहती थी. लेकिन जब मैंने बिजी होने की बात कहकर मना कर दिया तो वह नाराज होकर 15 जून को माइके चली गई और फिर नहीं लौटी.’

प्रेमी के साथ 2 साल से चल रहा था संबंध

पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि प्रीति का कानपुर निवासी अमन कश्यप से अफेयर था. अमन रामनगर टोल प्लाजा पर पिछले तीन साल से काम कर रहा है. दोनों के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने यह रिश्ता मंजूर नहीं किया और समाज के दबाव में आकर प्रीति ने अनिकेत से शादी कर ली.

कानपुर से पत्नी और उसका प्रेमी पकड़े गए

झूठी साजिश का भंडाफोड़ होते ही कोतवाली पुलिस रात ढाई बजे कानपुर रवाना हुई. मंगलवार दोपहर को पुलिस ने प्रीति और अमन को बर्रा क्षेत्र से पकड़ लिया और शाम होते ही शिवपुरी कोतवाली लेकर पहुंच गए.

कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि यह पूरा मामला एक झूठे अपहरण पर आधारित है. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: MP: इंदौर में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज ग्रुप पर CBI का छापा, फर्जी तरीके से छात्रों को एडमिशन देने का आरोप, चेयरमैन पर भी FIR दर्ज

ज़रूर पढ़ें