Video: ग्वालियर में सास ने बहू को पटककर पीटा, पति को पिटवाने के लिए घरवालों को बुलवाया, जानें पूरा मामला

बुजुर्ग का आरोप है कि बहू उन्हें वृद्धाश्रम में भेजना चाहती है. छोटी-छोटी बातों पर बेटे से लड़ाई करती है और गालीगलौज करती है. विरोध करने पर अपने घरवालों को पिटवाने के लिए बुलाया था.
The woman dragged her mother-in-law and beat her.

महिला ने अपनी सास को घसीटकर पीटा.

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बहू ने 70 साल की बुजुर्ग सास को बेहरमी से पीटा. महिला ने अपने पति को पिटवाने के लिए अपने घरवालों को बुलाया था. जब बुजुर्ग अपने बेटे को बचाने आई तो महिला ने बुजुर्ग सास के बाल नोंचकर घसीटा और सिर को दीवार में लड़ा दिया. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला शिंदे की छावनी आदर्श कॉलोनी का है. जहां रहने वाली 70 साल की सरला बत्रा ने बताया, ‘मेरे पति की 3 साल पहले मौत हो चुकी है. मेरी बहू मुझे घर पर नहीं रखना चाहती है अक्सर गाली-गलौज करती है. छोटी-छोटी बातों पर मुझसे और बेटे से लड़ाई करती है. बेटे जब विरोध करता है तो उससे भी लड़ाई करती है. बेटे को पिटवाने के लिए बहू ने अपने घरवालों को बुलाया था, जब मैंने रोकने की कोशिश की तो बहू ने मुझे भी घसीटकर पीटा.’

बहू के पिता, भाई और 4 लड़के मारपीट करने पहुंचे

सरला बत्रा ने बताया, एक अप्रैल को बहू ने अपने घरवालों को फोन करके बुलाया. जिसके बाद बहू के पिता, भाई और 3-4 लड़कों घर पहुंचे. इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया. मेरी बहू मुझे वृद्धाश्रम भेजकर सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करना चाहती है.’

4 दिनों तक थाने के करवाने के लिए चक्कर काटने पड़े

बुजुर्ग ने बताया कि बेटे ने कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई. घटना के 4 दिनों तक बेटे ने थाने के चक्कर लगाए और पुलिस के बड़े अधिकारियों से शिकायत की तब जाकर सुनवाई हुई है. वहीं मामले पर इंदरगंज CSP रोबिन जैन का कहना है कि बहू और उसके घरवालों ने अपनी सास और पति से मारपीट की है. मामले में पीड़ित पक्ष ने CCTV फुटेज भी दिखाया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Mauganj: पिता और 2 बच्चों का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, बदबू आने पर पता चला; पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया

ज़रूर पढ़ें