भारत ने जीता महिला वर्ल्ड कप, क्रांति गौड़ के गांव में खुशी से झूमे लोग, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

MP News: क्रिकेटर क्रांति गौड़ के गांव में ग्रामीणों ने जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की. परिजन और पूरे गांव के लोग ढोल -नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमे. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमें टीम इंडिया और बेटी क्रांति पर गर्व है.
women cricket worldcup indian team won cm mohan yadav congratulation

क्रिकेटर क्रांति गौड़ के गांव में मना जश्न

MP News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्डकप अपने नाम कर लिया है. 47 साल बाद क्रिकेट ने खिताब अपने नाम किया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियन में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर ICC वर्ल्डकप की ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत के बाद मध्य प्रदेश के हर शहर में जश्न देखने को मिला. इंदौर से लेकर जबलपुर तक आतिशबाजी की गई. ढोल की थाप पर क्रिकेट फैन झूमते नजर आए. सीएम मोहन यादव ने क्रिकेट टीम को बधाई दी.

‘नारी शक्ति की नई उड़ान’

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि बेटियों ने लहराया भारत का परचम. आईसीसी महिला विश्व कप-2025 भारत के नाम कर मां भारती को गौरवान्वित करने वाली भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को बधाई एवं हार्दिक अभिनंदन. यह विजय ‘नए भारत’ की नारी शक्ति की नई उड़ान है. जय हो!

क्रांति गौड़ के गांव में खुशी की लहर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज क्रांति का घर छतरपुर जिले के घुवारा गांव में है. गांव में ग्रामीणों ने जमकर जश्न मनाया. आतिशबाजी की. परिजन और पूरे गांव के लोग ढोल -नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमे. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमें टीम इंडिया और बेटी क्रांति पर गर्व है.

क्रिकेटर क्रांति गौड़ की मां ने कहा कि बेटी ने वर्ल्डकप खेलने से जाने से पहले कहा था कि मम्मी मैं जा रही हूं और विश्वकप जीतकर आऊंगी.

ये भी पढ़ें: MP News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, सरचार्ज में मिलेगी छूट, CM मोहन यादव करेंगे समाधान योजना का शुभारंभ

इंदौर-भोपाल में जमकर आतिशबाजी

भारतीय टीम की जीत के बाद इंदौर के राजबाड़ा में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. भोपाल और जबलपुर के मालवीय चौक में जश्न और जीत की खुशी में लोग बम-पटाखे फोड़ते नजर आए. मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई गई.

ज़रूर पढ़ें