यश घनघोरिया का मध्‍य प्रदेश युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनना तय, इंटरव्यू के बाद होगा आधिकारिक ऐलान

MP News: अध्‍यक्ष पद की इस रेस में सबसे ज्‍यादा वोट बटोरने वाले यश घनघोरिया, पूर्व मंत्री और जबलपुर विधायक लखन घनघोरिया के पुत्र हैं.
Yash Ghanghoria becomes the new state president of Youth Congress

युवा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्‍यक्ष बने यश घनघोरिया

MP News: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनावों में जबलपुर के यश घनघोरिया ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 3 लाख 13 हजार 730 वोट मिले, जबकि भोपाल के अभिषेक परमार 2 लाख 38 हजार 780 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. सीधी के देवेंद्र दादू तीसरे और ग्वालियर के शिवराज यादव चौथे स्थान पर रहे. जानकारी के मुताबिक, युवा कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए आधिकारिक ऐलान इंटरव्‍यू के बाद किया जाएगा. अध्‍यक्ष पद की इस रेस में सबसे ज्‍यादा वोट बटोरने वाले यश घनघोरिया, पूर्व मंत्री और जबलपुर विधायक लखन घनघोरिया के पुत्र हैं.

15 लाख से ज्‍यादा युवाओं ने ली सदस्‍यता

मध्‍य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद के लिए 18 अप्रैल 2025 को चुनावों की घोषणा की गई थी. इसके बाद पार्टी में सदस्‍यता अभियान भी चलाया गया था. युवा कांग्रेस ने एप के माध्‍यम से ऑनलाइन शुल्‍क जमा करवाकर मेंबरशिप दिलाई गई थी. जिसमें 20 जून से 19 जुलाई तक सदस्‍यता अभियान के तहत 15 लाख 37 हजार 527 युवाओं ने सदस्‍यता के लिए फॉर्म भरे थे.

प्रदेश महासचिव पद पर सबसे ज्यादा वोट धीरज सिंह परिहार को मिले हैं. संगठन के तहत जिला, विधानसभा और ब्लॉक अध्यक्षों के चुनाव भी पूरे हो चुके हैं. अब इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद की औपचारिक घोषणा की जाएगी. वहीं, भोपाल ग्रामीण अध्यक्ष के रूप में राहुल मंडलोई को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढे़ं- इंदौर से भोपाल का सफर बेहद आसान, अब सिक्स लेन फ्लाई ओवर से बिना ट्रैफिक जाम पहुंचेंगे यात्री

ज़रूर पढ़ें