MP News: बुरहानपुर में गणेश प्रतिमा गिरने से युवक की मौत, प्रशासन ने 10 फीट से ऊंची मूर्तियों के परिवहन पर लगाई रोक
सांकेतिक तस्वीर
MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में शनिवार को गणेश की प्रतिमा ले जाते समय एक बड़ा हादसा गया. यह हादसा लालबााग थाना क्षेत्र के तुलसी मॉल के पास स्टेशन रोड पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक गणेश जी की प्रतिमा बुरहानपुर से खंडवा ले जाई जा रही थी. तभी ट्रैक्टर का ट्रॉली अनियंत्रित हो गया, जिससे प्रतिमा नीचे गिर गई. खंडवा निवासी शशांक जोशी नामक युवक प्रतिमा के नीचे दब गया, जिसके बाद उसे तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल के जाया गया. डाक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया. जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए 10 फीट वाली ऊंची प्रतिमाओं को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. महाराष्ट्र से प्रतिमाएं लेने आए लोग आदेश के बाद यहां फंस गए. जिसके बाद महाराष्ट्र सीएम से मदद की गुहार लगाई.
10 फीट से ज्यादा ऊंचाई वाले प्रतिमा पर रोक
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से प्रतिमा खंडवा ले जाया जा रहा था. तभी लालबााग थाना क्षेत्र के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गया और प्रतिमा नीचे गिर गई, जिससे खंडवा निवासी शशांक जोशी प्रतिमा के नीचे दब गया. उसे लोगों की मदद से बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद डाक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और 10 फीट से ज्यादा ऊंचाई वाली गणेश प्रतिमा के परिवहन पर रोक लगा दी.
समाधान के लिए सीएम से लगाई गोहार
पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों जलगांव, आकोला अमरावती, बुलढाणा से 40 से अधिक गणेश मंडलों के सैंकडों सदस्य बुरहानपुर में गणेश प्रतिमा लेने आए थे. वो भी जिला प्रशासन के इस आदेश के बाद यहां फंस गए. महाराष्ट्र के गणेश मंडलों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर में गुहार लगाई है.
सीएम मोहन यादव जिंदाबाद के लगाए गए नारे
वाशिम से आए गणेश मंडल के सदस्य हरीश बियाणी ने बताया कि महाराष्ट्र सीएम कार्यालय के ओएसडी अमोल पाटनकर को हमने अपने विधायक के माध्यम से समस्या बताई. महाराष्ट्र सीएम के ओएसडी अमलो पाटनकर ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के कार्यालय में समस्या के समाधान के लिए संपर्क किया. जैसे ही मोहन यादव के संज्ञान में मामला आया. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि महाराष्ट्र से बुरहानपुर आए गणेश मंडलो के सदस्यों को गणेश प्रतिमाए ले जाने की अनुमति दी जाए. जैसे ही गणेश प्रतिमाएं ले जाने के जिला प्रशासन से अनुमति मिली वैसे ही महाराष्ट्र के लोग खुश होकर सीएम मोहन यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.
यह भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi: सोने-चांदी से सजा बप्पा का दरबार, 474 करोड़ का बीमा, ये है मुंबई का सबसे अमीर गणेश मंडल
सुरक्षित जाने के लिए आग्रह किया गया
बुरहानपुर तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने बताया कि शनिवार को हुए हादसे और इसमें एक युवक की मौत के बाद कलेक्टर हर्ष सिंह ने 10 फीट से ऊंची गणेश जी की प्रतिमा के परिवहन पर रोक लगा दी थी. हालांकि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद महाराष्ट्र से आए गणेश मंडलों को प्रशासन की मौजूदगी में मूर्ति ले जाया जा रहा है. साथ ही उनसे सुरक्षित जाने के लिए आग्रह किया गया.