MP News: टाइगर स्टेट में एक और बाघ की मौत, बांधवगढ़ में शावक की मिली लाश

MP News: शावक का शव उसकी मौत के 36 घंटों बाद वन विभाग की टीम को मिला.
tiger

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: सबसे ज्यादा बाघों की संख्या होने के कारण टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल करने वाले मध्यप्रदेश में लगातार हो रही इनकी मौत सवाल खड़े कर रही है. घनी आबादी वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक महीने के अंदर दूसरे बाघ की मौत की खबर सामने आई है. 15 से 18 महीने का यह शावक संदिग्ध हालत में धमोखर रेंज की खाई में मिला, जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराकर NTCA की गाइलाइन के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया.

आपसी संघर्ष में हुई मौत

शावक की लाश उसकी मौत के 36 घंटों बाद वन विभाग की टीम को मिली. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी मिली. लाश के पास दूसरे शावक के पग के निशान मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आपसी संघर्ष में यह मौत हुई है. इससे पहले इसी महीने एक और टाइगर की मौत इसी रिजर्व में हो चुकी है. वहीं पिछले साल भी 12 बाघों की मौत हुई थी. 

2022 में बाघ स्टेट का दर्जा मिला

मध्यप्रदेश को साल 2022 में बाघ स्टेट का दर्जा दिया गया था. यहां सबसे ज्यादा 785 टाइगर थे. इसमें बांधवगढ़ रिजर्व में सबसे ज्यादा टाइगर घनत्व था. मगर लगातार हो रही इनकी मौत वन विभाग के लिए परेशानी का सबक बन चुकी है. 

ज़रूर पढ़ें