Yuva Diwas: CM मोहन यादव सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हुए शामिल, बोले- नशे से दूर रहें, व्यायाम करें

Yuva Diwas: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज के अवसर पर जब मैं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता की बात करता हूं तो ऐसे में पेड़ लगाएं. पानी बचाएं. नशे से दूर रहें. प्रतिदिन आधे घंटे जरूर व्यायाम करें.
Chief Minister Mohan Yadav participated in the mass Surya Namaskar program and urged people to stay away from drugs.

भोपाल: सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव

Yuva Diwas: स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर सोमवार को युवा दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर मध्य प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. राजधानी भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव शामिल हुए. उन्होंने यहां स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ सूर्य नमस्कार किया. योगाभ्यास और प्राणायाम भी किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में नशे से दूर रहने की सलाह दी है.

‘आधे घंटे जरूर व्यायाम करें’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज के अवसर पर जब मैं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता की बात करता हूं तो ऐसे में पेड़ लगाएं. पानी बचाएं. नशे से दूर रहें. प्रतिदिन आधे घंटे जरूर व्यायाम करें. एक खेल कोई भी जो आपको पसंद हो वो जरूर खेलें. संतुलित आहार का सेवन करें, जंक फूड शरीर को विकृति की ओर ले जाते हैं. महिला, बच्चों और बुजुर्गों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए.

  • उन्होंने आगे कहा कि व्यक्तिव्य के साथ चरित्र निर्माण भी करें. अपनी भावनाएं परिवार और दोस्तों से साझा करें. हताशा से नहीं आशा से भरे हों. तकनीक का संवेदना के साथ इस्तेमाल किया जाए. स्वामी विवेकानंद ने युवा शक्ति के माध्यम से हमारे साथ राष्ट्र भक्ति के संदर्भ को जोड़ा है.
  • भारत की संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम पर आधारित है. हम सबके समय की अवधि बाबा महाकाल ने नियत की है. ना ये कोई बढ़ा सकता है, ना घटा सकता है लेकिन इस लंबे सफर में हम प्रत्येक दिन और पल आनंद से जिए.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में बुजुर्ग से 1.10 करोड़ की ठगी, 31 दिनों तक बनाया बंधक, पीड़ित को वीडियो देखकर पता चला डिजिटल अरेस्ट के हुए शिकार

‘सूर्य से समूची सृष्टि में ऊर्जा का संचार होता है’

सूर्य नमस्कार के बारे में सीएम ने कहा कि सूर्य से समूची सृष्टि में ऊर्जा का संचार होता है. योग और सूर्य नमस्कार हमारे जीवन को उत्कृष्टता की ओर ले जाने का मार्ग हैं. सीएम के अलावा इस कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, महापौर मालती राय समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

ज़रूर पढ़ें