Video: महाकुंभ में पति-पत्नी की प्यारी नोकझोंक, बाद में पति ने रोज़ देकर मनाया
Maha kumbh 2025: एक कपल पूरे परिवार के साथ बरेली से आस्था की डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंचे हुए थे. वहीं विस्तार न्यूज से बातचीत के दौरान महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर पति-पत्नी के बीच ही नोक झोंक होने लगी. बाद में विस्तार न्यूज़ के रिपोर्टर के समझाने पर कैमरे पर ही कपल्स ने एक दूसरे को रोज़ का फुल देकर प्यार का इजहार किया.
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ जारी है. इस महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इस महाकुंभ में आपस में लोग प्रेम बांटते हुए भी नजर आ रहे हैं.
मौका वैलेंटाइन डे का था जब एक कपल पूरे परिवार के साथ बरेली से आस्था की डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंचे हुए थे. वहीं विस्तार न्यूज से बातचीत के दौरान महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर पति-पत्नी के बीच ही नोक झोंक होने लगी. बाद में विस्तार न्यूज़ के रिपोर्टर के समझाने पर कैमरे पर ही कपल्स ने एक दूसरे को रोज़ का फुल देकर प्यार का इजहार किया. देखिए इनकी नोकझोंक का पूरा वीडियो..