योग गुरु की फिरंगी दुल्हनिया का महामंडलेश्वर ने किया कन्यादान, Maha Kumbh बना इस शादी का साक्षी
दिल्ली के सिद्धार्थ शिव खन्ना ने ग्रीस की पेनेलोप से महाकुंभ में शादी की
Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू इस महाकुंभ से हर दिन अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. तस्वीरों के साथ-साथ कई दिल छुने वाली कहानियां भी हमारे बीच आ रही है. अब एक ऐसी ही एक और कहानी सामना आई है. जिसमें दिल्ली के योग गुरु सिद्धार्थ के साथ ग्रीस की पेनेलोप ने शादी कर ली है. ये शादी इस लिए भी खास है क्योंकि इसमें साधु-संत बराती बने और महामंडलेश्वर ने किया कन्यादान किया.
दिल्ली के सिद्धार्थ शिव खन्ना ने ग्रीस की पेनेलोप से महाकुंभ में शादी की है. यह शादी महाकुंभ में चर्चा का विषय बना हुआ है. हिंदू रीति-रिवाज से हुई इस शादी का साक्षी महाकुंभ बना है. दोनों ने सात फेरे लिए, साधु-संत बराती बने और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने पेनेलोप का कन्यादान किया.
पेनेलोप-सिद्धार्थ की कहानी
सिद्धार्थ से पहली मुलाकात और शादी की कहानी को लेकर पेनेलोप ने बताया कि टूरिज्म मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बाद उनका योग की तरफ रुझान बढ़ा. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय जिम में योग की ट्रेनिंग लेना शुरू की. इसके बाद 9 साल पहले योग सीखने थाईलैंड चली गई. यहीं पर उनकी मुलाकात सिद्धार्थ से पहली बार हुई थी. यहीं से इनकी कहानी शुरू हुई जो अब शादी के बंधन में बंध गई है.
भारतीय रीतिरिवाज से हुई अपनी शादी पर पेनेलोप ने बताया- जब सिद्धार्थ ने मुझसे पूछा कि भारत में शादी करनी चाहिए या ग्रीस में, तो मैंने भारत का ऑप्शन चुना. कुछ सालों में चीजें बदल गई हैं. आजकल की शादियों में शराब पीने का शौक शुरू हो गया है, लेकिन हमारी शादी एक अलग, दिव्य और आध्यात्मिक तरीके से हुई. मैं पहले कभी किसी भारतीय शादी में शामिल नहीं हुई थी, लेकिन दुल्हन होने के नाते मैंने खुद एक भारतीय शादी का अनुभव किया. मुझे बहुत अच्छा लगा.
यह भी पढ़ें: हलवा सेरेमनी से लेकर लॉक-इन तक…जानिए कैसे तैयार होता है देश का बजट
पहले बौद्ध, फिर सनातन धर्म से जुड़ी
बता दें कि पेनेलोप पहले बौद्ध धर्म से जुड़ी हुईं थीं. फिर उन्होंने सनातन धर्म अपना लिया. उन्होंने बताया कि वह 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करेंगी. वह महाकुंभ की शुरुआत से यहां अपनी मां के साथ हैं.
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने पेनेलोप का कन्यादान किया है. उन्होंने इस शादी को लेकर कहा- सिद्धार्थ-पेनेलोप पिछले कुछ सालों से सनातन धर्म के अनुयायी हैं. सिद्धार्थ कई जगहों पर योग सिखाते हैं. 26 जनवरी को महाकुंभ के शिविर में हमने भारतीय परंपरा के अनुसार शादी समारोह किया. ग्रीस की पेनेलोप एक छात्रा हैं. पिछले कुछ वर्षों से सनातन की परंपराओं को अपना रही हैं. वह शिव की भक्त हैं.