गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी और बाबा रामदेव भी रहे मौजूद

गृह मंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट ने बड़े धूमधाम से किया, जहां उन्हें पुष्पों से लाद कर अभिवादन किया गया. अमित शाह ने गंगा स्नान के बाद गंगा आरती में भी भाग लिया और इसके बाद प्रमुख मंदिरों का दौरा किया.
Amit Shah

गंगा स्न्नान करते अमित शाह

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 ने एक बार फिर दुनियाभर के श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया है. इस धार्मिक महासंयोग में गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने आज संगम में पवित्र डुबकी लगाई. उनके साथ थे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव और कई अन्य संत-महात्मा भी थे.

अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, “कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है. आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं.”

सीएम योगी ने किया शाह का स्वागत

गृह मंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट ने बड़े धूमधाम से किया, जहां उन्हें पुष्पों से लाद कर अभिवादन किया गया. अमित शाह ने गंगा स्नान के बाद गंगा आरती में भी भाग लिया और इसके बाद प्रमुख मंदिरों का दौरा किया. इस अवसर पर बाबा रामदेव भी उनके साथ थे, जिन्होंने संगम में स्नान किया और इसके बाद संतों के आशीर्वाद से अपना दिन बिताया.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1883785016544751857

यह भी पढ़ें: हलवा सेरेमनी से लेकर लॉक-इन तक…जानिए कैसे तैयार होता है देश का बजट

26 फरवरी तक चलेगा धार्मिक मेला

महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ हुई थी, और इस अद्वितीय धार्मिक आयोजन में अब तक 110 मिलियन से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं. यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा और इसमें लाखों लोग अपनी आस्था को महसूस करने के लिए यहां जुटेंगे. प्रयागराज के इस महाकुंभ में आस्था, एकता और धार्मिक सद्भाव का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है, और हर दिन इस समागम की भव्यता और धरोहर को नया आयाम मिल रहा है.

ज़रूर पढ़ें