महाकुंभ में हर ओर हो रही 12 साल के बाल संत की चर्चा, जानें कौन हैं और कहां से आए
Maha Kumbh 2025: नागा बाबा, साधु और संतों से भरे महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) का आगाज हो चुका है. कड़ाके की ठंड होने की बाद भी देश के कोने-कोने से आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. तमाम बाबाओं और संतों की तपस्या के बीच एक 12 साल के बाल संत की तप का उदाहरण देखने को मिला, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जीतू यादव नाम के बाल संत कड़ाके ठंड में भी प्रयागराज में अपनी तपस्या में लीन हैं. Vistaar News के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ बाल संत ने खास बातचीत की और अपने बारे में बताया.
कौन हैं 12 साल के बाल संत?
एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ खास बातचीत के दौरान 12 साल के बाल संत कई बातें खुलकर की. उन्होंने बताया वे उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं. जब उनकी 8 साल की उम्र थी तब वह हवनगिरि बाबा की शरण में आ गए थे. तब से वह लगातार उनके साथ रह रहे हैं. पूजा-पाठ और तपस्या में लीन हैं. वर्तमान में वह जम्मू-कश्मीर में बालाजी के छोटे मंदिर में अपने बाबा के साथ रहते हैं.
नहीं रहे माता-पिता
बाल संत जीतू यादव ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ रेलवे स्टेशन पर रहते थे. कुछ समय पहले उनके माता-पिता का निधन हो गया. उन्होंने 5वीं क्लास तक की पढ़ाई की है. वह दीक्षा लेने के साथ-साथ आगे की पढ़ाई भी करना चाहते हैं. बाल संत जीतू यादव ने और क्या-क्या बात की. इसे जानने के लिए सुनिए पूरा वीडियो.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में पहुंचे Digital Baba ने पंडित Dhirendra Shastri पर क्यों उठा दिए सवाल?