महाकुंभ में आईं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने राजनीति में एंट्री के सवाल पर क्या कहा?
Maha Kumbh 2025: ‘तीर्थराज’ नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है. महाकुंभ में अखाड़े आकर्षण का प्रमुख केंद्र होते हैं. संगम तट के अलग-अलग घाटों पर 13 अखाड़े हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा भीड़ किन्नर अखाड़े में नजर आ रही है. यहां दूर-दूर से आए श्रद्धालु आशीर्वाद पाने के लिए तांता लगाए हुए हैं. महाकुंभ के महाकवरेज के दौरान Vistaar News के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से खास बातचीत की.
राजनीति में एंट्री के सवाल पर क्या बोलीं महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ खास बातचीत के दौरान किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान राजनीति में एंट्री और संसद में आने के सवाल पर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि अगर उन्हें कोई सीट देता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. जनता की सेवा के लिए वह कभी विमुख नहीं हैं.
लोगों से की अपील
इस खास बातचीत के दौरान किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए अखाड़े में 1000 किन्नर आए हैं. महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद की लालसा की है. लोगों में किन्नरों के प्रति गहरी आस्था है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यहां जरूर आना चाहिए. कुंभ में जो पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी वो कहीं नहीं मिलेगी. साथ ही उन्होंने उन्होंने व्यवस्थाओं को भव्य और दिव्य भी बताया. देखिए पूरा वीडियो.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में हर ओर हो रही 12 साल के बाल संत की चर्चा, जानें कौन हैं और कहां से आए