आस्था के आगे ठंड भी ‘नतमस्तक’, महाकुंभ में तिरपाल के नीचे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक अपनी ‘मस्ती’ में मग्न
Maha Kumbh 2025: कड़ाके की ठंड के बीच संगम के घाट पर आस्था की डुबकी लगाने बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ (Maha kumbh 2025) में पहुंचे हैं. यहां साधु-संतों के साथ-साथ बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी उत्सव के माहौल में डूबे हुए हैं. लाखों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए जगह नहीं मिलने पर छोटे-छोटे पंडालों में सुबह का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर यही कहा जाएगा कि आस्था के आगे कड़ाके की ठंड भी नतमस्तक हो गई है.
पंडालों से सामने आई तस्वीर
संगम के तट पर सनातनियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं का भी जमावड़ा लगा है. देश के कोने-कोने से पहुंच रहे श्रद्धालुओं की ऐसी तस्वीर भी सामने आई है, जो गहरी आस्था का उदाहरण दे रही है. यहां बड़ी संख्या में लोग पंडालों में पन्नी बिछाकर रात गुजारते नजर आए. सभी अपनी मस्ती में मग्न रहे. कोई अपने परिजनों के साथ तो कोई अपने दोस्तों के साथ.
कुछ देर की बात
पंडालों में रात गुजारने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि वह आस्था की डुबकी लगाने आए हैं. जगह नहीं मिलने के कारण उन्हें पंडाल में रुकना पड़ा है. कुछ समय की ही बात है सुबह डुबकी लगाएंगे. देर रात श्रद्धालु पंडालों में खुश नजर आए. देखें पूरा वीडियो.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में हर ओर हो रही 12 साल के बाल संत की चर्चा, जानें कौन हैं और कहां से आए