तीसरे अमृत स्नान पर रावतपुरा सरकार ने बताया महाकुंभ का महत्व, पर्यावरण को लेकर लोगों से की खास अपील

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान के दौरान श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार ने देशवासियों को महाकुंभ का महत्व बताया. साथ ही जनता से पेड़ लगाने की अपील भी की.
ravatpura_maharaj

रावतपुरा सरकार महाराज

Maha Kumbh 2025 (अनमोल तिवारी): आज बसंत पंचमी के मौके पर तीर्थनगरी प्रयागराज में तीसरे अमृत स्नान के लिए देश भर के साधु-संत संगम तट पर पहुंचे. इस मौके पर अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार ने विस्तार न्यूज के संवाददाता अनमोल तिवारी से खास बातचीत की. उन्होंने देशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए महाकुंभ में गंगा स्नान का महत्व बताया. साथ ही लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिए महाकुंभ के नाम से पेड़ लगाने की अपील भी की.

महाकुंभ का महत्व

रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार ने खास बातचीत के दौरान कहा कि कुंभ में चाहे कोई एक दिन स्नान करें या फिर रोज इसका काफी पुण्य मिलता है. मां गंगा का बहुत बड़ा महत्व है. कुंभ के नाम से ही लोग आते हैं. गंगा में स्नान करने से शक्ति और ऊर्जा मिलती है. सनातन था, आज भी है और आगे भी रहेगा.

तपस्या करके आते हैं ऋषि-मुनि

इस दौरान रावतपुर सरकार ने बताया कि कुंभ में सभी ऋषि-मुनि पहाड़ों में स्थित अपने-अपने आश्रमों से तपस्या करके यहां आते हैं. साथ ही अब विदेश के लोग भी यहां पहुंचकर हमारे कल्चर को समझ रहे हैं. महाकुंभ की व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग कुंभ में नहीं पहुंच पा रहे हैं वह लोग कोशिश करें कि अगर उनके परिवार का कोई सदस्य आ रहा है तो उनसे गंगाजल मंगा लें. घर में उसी से स्नान करने से कुंभ में स्नान करने का ही लाभ मिलेगा.

रावतपुरा सरकार ने अपने गुरु का किया जिक्र

विस्तार न्यूज से खास बातचीत के दौरान रावतपुरा सरकार ने अपने गुरु ब्रह्म ऋषि देवरहा बाबा का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जो लोग देवरहा बाबा में विश्वास रखते हैं उन पर बाबा आज भी कृपा बरसाते हैं. कुंभ में ही उनकी भेंट देवराहा बाबा से हुई थी. माघ के महीने में वह कहीं भी रहेंगे लेकिन एक दिन के लिए जरूर प्रयागराज आते हैं और स्नान करके ही जाते हैं. महाकुंभ में लगे रावतपुरा सरकार कैंप में अनुष्ठान चल रहे हैं. संतों की सेवा हो रही है. यह सब काम भक्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस जिले में है सबसे ज्यादा आबादी

लोगों से की खास अपील

रावतपुरा सरकार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी श्रद्धालु कुंभ से स्नान करके जा रहे हैं उनसे यही इच्छा है कि वह एक पौधा गौशाला के आसपास जरूर लगाएं. एक पेड़ या पांच पेड़ या फिर 11 पेड़ महाकुंभ के नाम से जरूर लगाएं. घर में नहीं लगा सकते हैं तो कहीं नगर पालिका की जमीन में या मठ या मंदिर और आश्रम की जमीन में लगाएं. इससे आपको याद रहेगा कि आप कुंभ में गए थे.

गाय की सेवा से मिलेंगे सुख

इस दौरान उन्होंने जनता से ये भी कहा कि साथ ही घर में गाय जरूर होना चाहिए. गाय से घर की पवित्रता बनी रहती है. गाय से शुद्धता रहती है. गाय देवी है, जिस घर में गाय रहती है वहां हमेशा सुख और शांति बनी रहती है. गाय घर में नहीं है तो गौशाला में जाकर सेवा करना चाहिए. गाय की सेवा करेंगे आप तो हमेशा सुखी और निरोग रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें