Maha Kumbh 2025: आस्था का जनसमुद्र, संगम तट पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में किया पवित्र अमृत स्नान
Maha Kumbh 2025: मंगलवार 14 जनवरी की सुबह 6:15 बजे से महाकुंभ के पहले अमृत स्नान (शाही स्नान) की शुरुआत हुई. हर-हर महादेव का उद्घोष के साथ संन्यासियों और नागा साधु-संतों संगम पहुंच रहे हैं.
सरकार के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 2.50 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. इस हिसाब से 30 घंटे में 3 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगा ली है. अगर हालात बिगड़ते हैं तो उसे संभालने के लिए आर्मी को भी स्टैंड बाई पर रखा गया है.
दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही धमकियों को लेकर दिल्ली पुलिस को बड़ा लिंक मिला है. दिल्ली पुलिस ने 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले बच्चे को पकड़ है. पुलिस अब इस एंगल पर जांच कर रही है कि इस बच्चे के पीछे कहीं कोई और तो नहीं जो मेल करवा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस बच्चे का परिवार एक NGO के संपर्क में था.
ये वही NGO है जो अफ़ज़ल गुरू की फांसी का विरोध कर रहा था. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक साथ 250 स्कूल में जो मेल आया था, उसके पीछे भी यही बच्चा है. पुलिस ये भी पता कर रही है कि कहीं जानबूझ कर कानून व्यवस्था को खराब करने की नीयत से तो बच्चे से कोई मेल नहीं करवा रहा था.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर का भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘गाली गलौज पार्टी वालों के पास बहुत बहुत पैसा हो गया है. अब इन्होंने अपने नेताओं को सोने की चैन बांटने को भेजी हैं. लेकिन इनके नेता बांट नहीं रहे. जो इनके दफ़्तर में जाकर इनसे लड़ता है, उसको चुप करने के लिए उसे दे देते हैं. आपको भी चैन चाहिए तो आप भी इनके दफ़्तर जाकर ले आइए’
केजरीवाल ने आगे लिखा- ‘दिल्ली वासी अपना वोट मत बेचना. आपका वोट बेशक़ीमती है. आपका वोट आपका, आपके बच्चों का और देश का भविष्य तय करता है. जो पैसे और सोने की चैन दे रहा है, उसे किसी क़ीमत पर वोट मत देना. किसी को भी वोट दे देना लेकिन वोट ख़रीदने वाले को वोट मत देना.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…