LIVE: केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने दाखिल किया नामांकन , नई दिल्ली सीट से दोनों आमने-सामने
LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज बुधवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और भाजपा के पूर्व सांसद परवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले दोनों नेताओं ने भगवान से आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों नेताओं ने नामांकन रैली भी निकाली. इसके साथ ही दिल्ली के कालकाजी सीट से CM आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने भी आज ही नामांकन दाखिल किया.
आज महाकुंभ का तीसरा दिन है. महाकुंभ के दूसरे दिन पहला अमृत स्नान हुआ. जिसमें तकरीबन 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था और विश्वास की डुबकी लगाई. अमृत स्नान सुबह 6 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे खत्म हुआ. इस दौरान जूना अखाड़ा, निरंजनी आखाड़ा, किन्नर आखाड़ा समेत सभी 13 अखाड़ों के संतों ने शाही स्नान किया.
13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू हुए 45 दिन के महाकुंभ में अब तक 5 करोड़ भक्तों ने संगम में दुखी लगाई है. आज यानी तीसरे दिन भी संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…