Maha Kumbh Stampede: रात 1.30 बजे संगम तट पर बैरिकेड टूटने से मची भगदड़, जानें कब क्या हुआ?
महाकुंभ में भगदड़
Maha Kumbh Stampede: तीर्थराज नगरी प्रयागराज में महाकुंभ (Maha kumbh) में स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. आज मौनी अमावस्या के मौके पर संगम के तट पर स्न्नान के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु जुटे. स्नान से पहले ही मंगलवार रात करीब 1.30 बजे संगम तट पर सेक्टर 4 में भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, जबकि कई की मौत की आशंका जताई जा रही है. जानिए महाकुंभ में भगदड़ से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ-
महाकुंभ में भगदड़ से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ?
रात 1:30 बजे- संगम तट पर सेक्टर 4 में भगदड़
रात 2:26 बजे- भगदड़ के बाद तत्काल प्लाटून पुल बंद
सुबह 4:29 बजे- अमृत स्नान के लिए पहुंचा महानिर्वाणी अखाड़ा
सुबह 5 बजे- भगदड़ की तस्वीरें आईं सामने
सुबह 5.11 बजे- अमृत स्नान हुआ स्थगित, वापस लौटे अखाड़े
सुबह 5:17 बजे- मेला प्रशासन की अखाड़ा परिषद से अमृत स्नान रोकने की अपील
सुबह 5:41 बजे- महाकुंभ में अखाड़ा परिषद ने रद्द किया आज का अमृत स्नान
सुबह 6:37 बजे- पहली बार PM मोदी ने की CM योगी से बात की
सुबह 7 बजे- स्वामी रामभद्राचार्य की अपील संगम तट का न आएं श्रद्धालु
सुबह 7:37 बजे- गृह मंत्री अमित शाह ने UP के CM योगी से बात की
सुबह 7:47 बजे- PM मोदी ने एक घंटे में दूसरी बार CM योगी से की बात
सुबह 7:52 बजे- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सीएम योगी से की बात
सुबह 7:57 बजे- सीएम योगी की अपील- संगम नोज की तरफ जाने का प्रयास न करें
सुबह 8:34 बजे- अखिलेश यादव की सरकार और श्रद्धालुओं से अपील
सुबह 8:44 बजे- आखाड़ा परिषद का ऐलान-भीड़ छंटने के बाद स्नान के लिए जाएंगे
सुबह 9:05 बजे- पीएम मोदी ने सीएम योगी से तीसरी बार बात की
सुबह 9.15 बजे- सीएम योगी की आवास पर हाईलेवल बैठक
PM मोदी ने अब तक 4 बार की CM योगी आदित्यनाथ से बात. राहत-बचाव कार्य का लगातार ले रहे अपडेट.
संगम तट पर सामान्य हुए हालात, अमृत स्नान के लिए जाने लगे अखाड़े