भगवा वस्त्र और हाथ में रुद्राक्ष की माला, PM मोदी ने त्रिवेणी संगम पर लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें

Maha Kumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की.
maha_kumbh_pm_modi

PM मोदी ने लगाई पवित्र डुबकी

Maha Kumbh 2025: तीर्थराज नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर बुधवार को PM नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ में पहुंचे. भगवा वस्त्र और हाथों में रुद्राक्ष माला के साथ प्रधानमंत्री का अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने गले में भी रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी. उनके साथ उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी मौजूद रहे. वह सबसे पहले बोट से त्रिवेणी संगम पहुंचे. इसके बाद मां गंगा को नमन कर पवित्र डुबकी लगाई. उन्होंने हाथों में माला लेकर मंत्रोच्चार भी किया. इसके बाद मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरन तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

बोट से पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ अरैल घाट से बोट के जरिए संगम के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ साधु-संत भी रहे.

PM मोदी ने मां गंगा को नमन कर लगाई डुबकी

संगम घाट पहुंचने के बाद सबसे पहले PM मोदी ने मां गंगा को नमन किया. इसके बाद संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई. इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी उनको घेरे रहे. बता दें कि संगम पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का मिलान होता है. 

सूर्य को दिया अर्घ्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डुबकी लगाने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य भी दिया.

किया मंत्रोच्चार

संगम में स्नान के बाद PM मोदी ने हाथों में रुद्राक्ष की माला लेकर मंत्रोच्चार किया.

PM मोदी ने की पूजा-अर्चना

गंगा स्नान के बाद PM मोदी ने त्रिवेणी संगम पर विशेष पूजा-अर्चना की. उन्होंने मां गंगा को दूध अर्पित किया और चुनरी चढ़ाई.

अरैल घाट से संगम पहुंचे

बता दें कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसलिए PM मोदी अरैल घाट से बोट से संगम पहुंचे. PM के दौरे को देखते हुए मेले की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई.

ये भी पढ़ें- चुनाव दर चुनाव दिल्ली में बढ़ी है BJP की ताकत, आंकड़े दे रहे चीख-चीखकर गवाही, ऐसे ही परेशान नहीं हैं केजरीवाल!

ज़रूर पढ़ें