‘भारतीय संस्कृति में इतनी शक्ति है कि…’ महाकुंभ पहुंची स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ीं साध्वी भगवती सरस्वती, जानें क्या-क्या कहा

Maha Kumbh 2025: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ीं साध्वी भगवती सरस्वती महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची. उन्होंने कहा यहां PM मोदी और CM योगी की भक्ति, शक्ति और व्यवस्था का संगम है.
kumbh_sadhvi

महाकुंभ पहुंची साध्वी भगवती सरस्वती

Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) का आगाज होते ही अलग-अलग तरह की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. घाट पर स्नान, श्रद्धालुओं की भीड़, वहां की व्यवस्थाओं और सुविधाओं समेत अलग-अलग अपडेट लगातार सामने आ रहे हैं. इस दौरान स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ीं साध्वी भगवती सरस्वती भी महाकुंभ में शामिल हुईं. 30 सालों से ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में रह रहीं साध्वी भगवती सरस्वती ने महाकुंभ में चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर PM नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया.

‘भारतीय संस्कृति में इतनी शक्ति है कि…’

महाकुंभ मेले में शामिल हुईं साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि भारतीय संस्कृति में इतनी शक्ति है कि हर तरफ से लोग सिर्फ भक्ति और आस्था के कारण संगम नगरी पहुंचे हैं. अकसर लोग सिर्फ किसी स्पोर्ट्स इवेंट या रॉक इवेंट या लॉटरी के लिए इतनी बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं, लेकिन यहां लोग दिल की लॉटरी के लिए शामिल होने पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ संगम में पवित्र डुबकी लगाने का अवसर नहीं है. यह लोगों के लिए अपनी भक्ति में विश्वास में पवित्र डुबकी लगाने का अवसर है. यह भारतीय संस्कृति की ताकत और महानता है. यहां लोग अपनी श्रद्धा और विश्वास के लिए इतनी बड़ी तादाद में जमा हुए हैं.

PM मोदी-CM योगी की तारीफ की

साध्वी भगवती सरस्वती ने महाकुंभ में की सरकारी व्यवस्थाएं को लेकर कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की भक्ति की शक्ति से यहां व्यव्सथाओं का भी संगम है. साध्वी भगवती सरस्वती मूल रूप से लॉस एंजिल्स की रहने वाली और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर भारत आई हैं.

ज़रूर पढ़ें