भोपाल मेट्रो का ‘कमर्शियल रन’ आज से शुरू, जानिए कितना है किराया
Bhopal Metro Ticket Price: भोपाल वासियों का बरसों का इंतज़ार अब खत्म हो गया है. इंदौर के बाद अब राजधानी में भी मेट्रो सेवा का शुभारंभ हो चुका है. इस सेवा का सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा, जो कम समय और कम खर्च में शहर की यात्रा कर सकेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि भोपाल मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को कितना किराया देना होगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को भोपाल मेट्रो का उद्घाटन किया.
वहीं आज (21 दिसंबर 2025) से राजधानी भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल रन (व्यावसायिक संचालन) शुरू हो गया है.
बता दें कि सुबह 9 बजे एम्स (AIIMS) मेट्रो स्टेशन से पहली ट्रेन चलेगी और मेट्रो का अंतिम फेरा शाम 7 बजे होगा.
वहीं किराये की बात करें तो, पहले दो स्टेशनों का किराया 20 रुपये और तीन से पांच स्टेशनों का किराया 30 रुपये तय किया गया है.
इसके अलावा, 7 से 8 स्टेशनों का किराया 40 रुपये रखा गया है.
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, इंदौर पहला मेट्रो शहर होने के कारण वहां प्रमोशनल पॉलिसी के तहत छूट दी गई थी.
आगे उन्होंने कहा, भोपाल मेट्रो को लेकर ऐसी कोई प्रमोशनल पॉलिसी नहीं है.
वहीं अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भोपाल में यात्रियों को मेट्रो से सफर करने के लिए पहले ही दिन से पूरा किराया देना होगा.