MP की इन मिठाइयों में हैं अनोखे स्वाद, देश भर में है फेमस

MP Traditional Sweets: भारत के दिल में बसा मध्य प्रदेश अपने खास संस्कृति और पर्यटक स्थलों के लिए जाना जाता है. यहां की मिठाइयों का जिक्र भी देश के तमाम राज्यों में होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वे कौन सी मिठाइयां हैं, जिन्हें एक बार चख लेने से बार-बार खाने का मन करता है.

ज़रूर पढ़ें