एमपी के इस शहर में किलो के भाव से मिलते हैं कंबल, 200 रुपये में मिल जाते हैं कम्फर्टर
MP winter market: जबलपुर का बड़ा फुहारा और गंजीपुरा मार्केट सस्ते और अच्छे कपड़ों के मार्केट के लिए जाना जाता है. गंजीपुरा मार्केट में कंबल किलो के भाव से मिलते हैं. क्वालिटी के हिसाब से 500 से लेकर 1500 रुपये किलो मिलते हैं.
Written By
विनय कुशवाहा
|
Last Updated: Nov 15, 2025 01:17 PM IST
1. सर्दियों का मौसम आम तौर पर सभी का फेरवेट रहता है. इस मौसम में लोग ठंड से बचाव के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं.
विंटर सीजन में लोग ठंड से बचाव के लिए रजाई, कंबल और कंफर्टर का उपयोग करते हैं.
लोग उचित दाम में और अच्छी क्वालिटी के गर्म कपड़ों की तलाश में रहते हैं.
जबलपुर का बड़ा फुहारा और गंजीपुरा मार्केट सस्ते और अच्छे कपड़ों के मार्केट के लिए जाना जाता है.
गंजीपुरा मार्केट में कंबल किलो के भाव से मिलते हैं. क्वालिटी के हिसाब से 500 से लेकर 1500 रुपये किलो मिलते हैं.
यहां कंबल के अलावा दरी, कंफर्टर, रजाई और चादर जैसे सभी सामान मिलते हैं.
जबलपुर के मार्केट में 200 रुपये में कंफर्टर मिल जाता है.
खोवा मंडी, खजांची चौक, छोटा फुहारा, जवाहरगंज, निवारगंज में भी सस्ते गर्म कपड़े मिलते हैं.