एमपी में हैं मूंछ वाले भगवान कृष्ण, जानें क्या है मान्यता, जो इस मंदिर को बनाती है सबसे अलग
Bhagwan Krishna: ये मंदिर 300 साल से भी पुराना बताया जाता है. ये मंदिर एक गुफा की तरह है, जहां भगवान कृष्ण विराजित हैं. कहा जाता है कि गांव पर आने वाले कोई भी अनहोनी टल जाती है. मान्यता है कि इस मंदिर में संकीर्तन करने से संताप दूर हो जाते हैं
Written By विनय कुशवाहा
|
Last Updated: Aug 14, 2025 12:49 PM IST
1 / 8
भगवान कृष्ण की कई स्वरूपों में पूजा की जाती है. कोई द्वारकाधीश, कोई लड्डू गोपाल, तो कोई जगन्नाथ के रूप में पूजा करते हैं.
2 / 8
मध्य प्रदेश के इंदौर से 70 किमी दूर गिरोता में भगवान कृष्ण की अनोखी प्रतिमा है, जो अद्भुत मानी जाती है.
3 / 8
गिरोता में स्थित भगवान कृष्ण के मंदिर में कान्हा की मूंछों वाली प्रतिमा है. यहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं.
4 / 8
ये मंदिर 300 साल से भी पुराना बताया जाता है. ये मंदिर एक गुफा की तरह है, जहां भगवान कृष्ण विराजित हैं.
5 / 8
बताया जाता है कि कई सालों पहले गांव में भीषण आग लग गई थी, जिसमें कई गांव खाक हो गए थे लेकिन मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
6 / 8
भगवान कृष्ण की प्रतिमा में ग्रामीणों की विशेष आस्था है. कृष्णाजन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई जाती है.
7 / 8
कहा जाता है कि गांव पर आने वाले कोई भी अनहोनी टल जाती है. मान्यता है कि इस मंदिर में संकीर्तन करने से संताप दूर हो जाते हैं
8 / 8
ग्रामीणों का कहना है कि भगवान कृष्ण स्वयं गांव की रक्षा करते हैं. द्वारपाल की भूमिका निभाते हैं.