यूपी के कितने जिले एमपी के बॉर्डर से सटे हैं? 99% लोग नहीं जानते होंगे सही जवाब!

How Many District Of UP Touch Border With MP: मध्य प्रदेश को 'भारत का हृदय' कहा जाता है. यह राज्य अपने विविध खान-पान, संस्कृति और ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है. इसका क्षेत्रफल 308,252 वर्ग किमी है और यह कई राज्यों की सीमाओं से घिरा हुआ है. ऐसे में आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के वो कौन-कौन से जिले हैं, जो मध्य प्रदेश के सीमाओं से सटे हैं.

ज़रूर पढ़ें