Magh Mela 2026: माघ मेले में पहुंचे दुनिया के ‘सबसे छोटे बाबा’, महज 3 फुट 8 इंच के संत की माघ मेले में खूब हो रही चर्चा
माघ मेले में आए दुनिया के सबसे छोटे बाबा
Magh Mela 2026: तीर्थनगरी प्रयागराज में माघ मेले 2026 की शुरुआत हो चुकी है. माघ मेले में भक्ति और आस्था का अनूथा संगम देखने को मिल रहा है. यहां कई साधु-संत भी आए हुए हैं. प्रयागराज से इन दिनों एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे कद के बाबा नजर आ रहे हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर लोग ‘दुनिया के सबसे छोटे बाबा’ कह रहे हैं.
महज 3 फुट 8 इंच के हैं बाबा
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच बाबा काफी प्रसिद्ध हो गए हैं. बाबा की हाइट महज 3 फुट 8 इंच है और इनकी आयु 58 साल बताई जा रही है. बाबा का नाम गंगापुरी महाराज है और वो भगवा वस्त्र पहने हुए हैं. माघ मेले में आकर्षण का केंद्र बने बाबा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है. लोग आते-जाते बाबा के साथ फोटो खिंचवाते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. गंगापुरी महाराज स्वयं को शिव के अर्धनारीश्वर रूप का उपासक बताते हैं, जो एक हाथ में चूड़ी-कंगन पहनते हैं.
बाबा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिस पर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे आस्था से जोड़ रहे हैं और कई यूजर्स गंगापुरी महाराज के रूप की सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Magh Gupt Navratri 2026: कब शुरू होगी माघ गुप्त नवरात्रि, जानिए सही तिथि और घटस्थापना का मुहूर्त
आस्था का केंद्र बने छोटे कद वाले वायरल बाबा
हर साल की तरह इस साल भी माघ मेले मे साधु-संतों, नागा बाबाओं और तपस्वियों का जमावड़ा लगा हुआ है. लेकिन इस बार छोटे कद वाले बाबा मेले में चर्चा का विषय बने हुए हैं. लोगों के मुताबिक, बाबा स्वभाव से शांत होने के साथ मिलनसार भी हैं और यही वजह है कि लोग उनके पास मिलने आ जाते हैं.
प्रयागराज के मेले में इस बार छोटे कद वाले गंगापुरी महाराज श्रद्धालुओं के बीच लगातार आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. पहले भी माघ मेले और कुंभ के मेले में कई ऐसे कई साधु-तपस्वी वायरल हो चुके हैं, वो अपने विभिन्न रुपों के लिए चर्चा में रहे हैं.