Vivah Muhurat 2025: जानिए नए साल में विवाह के लिए कितने हैं शुभ मुहूर्त, जनवरी से लेकर दिसंबर तक कब-कब होगी शादी

Vivah Muhurat 2025: ज्योतिष गणना के मुताबिक साल का पहला माह बेहद शानदार होने वाला है. इस माह में सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के मकर राशि में आने से एक बार फिर शादी-विवाह, सगाई, ग्रह प्रवेश व अन्य सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होने वाली हैं.
Vivah Muhurat 2025

नए साल में जुलाई,अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा

Vivah Muhurat 2025: इस साल के अंत में देश भर में 48 लाख शादियों हुई. अब अगले साल में शादी के मुहूर्त का इंतजार किया जा रह है. 1 जनवरी से साल 2025 की शुरुआत होने वाली है. ज्योतिष गणना के मुताबिक साल का पहला माह बेहद शानदार होने वाला है. इस माह में सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के मकर राशि में आने से एक बार फिर शादी-विवाह, सगाई, ग्रह प्रवेश व अन्य सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होने वाली हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार शादी-विवाह 16 संस्कारों में सबसे प्रमुख संस्कार माना गया है. इसके जरिए व्यक्ति एक सुखी परिवार का निर्माण करता है. ऐसे में जानते हैं कि साल 2025 में विवाह के लिए कब-कब शुभ मुहूर्त बनने जा रहा है…

बता दें कि नए साल में जुलाई,अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है. क्योंकि जून में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाएंगे. जिसके बाद सीधे नवंबर और दिसंबर ने शादी का शुभ मुहूर्त आएगा.

यह भी पढ़ें: GST काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले, जानें क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा

जनवरी से दिसंबर तक शादी केशुभ मुहूर्त

  • जनवरी 2025 विवाह का मुहूर्त – जनवरी महीने में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
  • फरवरी 2025 विवाह का मुहूर्त – 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 फरवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
  • मार्च 2025 विवाह का मुहूर्त -1, 2, 6, 7 और 12 मार्च को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
  • अप्रैल 2025 विवाह का मुहूर्त – 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल में कुल 9 शादी के मुहूर्त हैं.
  • मई 2025 विवाह का मुहूर्त – 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 मई को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
  • जून 2025 विवाह का मुहूर्त – 2, 4, 5, 7 और 8 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
  • नवंबर 2025 विवाह का मुहूर्त – 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर को शादी के शुभ मुहूर्त हैं.
  • दिसंबर 2025 विवाह का मुहूर्त – 4, 5 और 6 दिसंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.

इस लेख में बताए गए शुभ मुहूर्त केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. विस्तार न्यूज़ इस लेख का समर्थन नहीं करता है. आप अपने पंडित/ज्योतिषियों की सलाह जरूर ले लें.

ज़रूर पढ़ें