Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर बन रहे हैं खास राजयोग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत, मिलेगा धन और तरक्की का साथ

Basant Panchami 2026: ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार, इस दिन शिवयोग का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे बसंत पंचमी का महत्व और बढ़ जाएगा. वहीं ग्रहों के ये खास योग इस पर्व को बेहद फलदायी बनाने वाले हैं.
Basant Panchami 2026

बसंत पंचमी 2026

Basant Panchami 2026: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल बसंत पंचमी कल यानी 23 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन ग्रहों की स्थिति बेहद शुभ रहने वाली है. पंचांग बताता है कि बसंत पंचमी पर मकर राशि में बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल एक साथ होकर चतुर्ग्रही योग बनाएंगे. साथ ही बुधादित्य योग, लक्ष्मी नारायण योग और मंगल के उच्च राशि मकर में होने से रुचक राजयोग भी बनेगा. इन शुभ योगों के कारण कुछ राशियों के लिए यह दिन खास लाभ और तरक्की लेकर आ सकता है.

बसंत पंचमी के दिन कौन सा संयोग बन रहा है?

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन शिवयोग का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे बसंत पंचमी का महत्व और बढ़ जाएगा.
  • ग्रहों के ये खास योग इस पर्व को बेहद फलदायी बनाने वाले हैं.
  • इन योगों का असर कुछ चुनिंदा राशियों पर खास रूप से देखने को मिलेगा.
  • इन राशियों को धन लाभ के साथ-साथ ज्ञान में वृद्धि का अवसर मिलेगा.
  • वहीं समाज और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ने के भी प्रबल योग बन रहे हैं.

कर्क राशि

  • कर्क राशि वालों के लिए साल 2026 की बसंत पंचमी शुभ संकेत लेकर आ सकती है.
  • चंद्रमा और गुरु की अनुकूल स्थिति आपके भाग्य को मजबूत बनाएगी.
  • इस दौरान किस्मत का साथ मिलने की पूरी संभावना रहेगी.
  • पढ़ाई करने वाले छात्रों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
  • परीक्षा या प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे लोगों की मेहनत सफल हो सकती है.
  • परिवार में पिता का सहयोग मिलेगा और पैतृक मामलों में लाभ के योग बनेंगे.
  • धार्मिक और आध्यात्मिक बातों में रुचि बढ़ेगी, जिससे मन को शांति मिलेगी और आप आगे बढ़ेंगे.

कन्या राशि

  • वहीं कन्या राशि वालों के लिए यह समय मानसिक शांति देने वाला हो सकता है.
  • लंबे समय से बना तनाव अब धीरे-धीरे कम होगा.
  • संतान से जुड़ी कोई शुभ या अच्छी खबर मिल सकती है.
  • कला, लेखन, डिजाइन या रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों को सराहना और उन्नति मिल सकती है.
  • पहले की गई मेहनत का अच्छा परिणाम अब सामने आने लगेगा.
  • इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और काम करने का उत्साह भी बना रहेगा.

धनु राशि

  • धनु राशि के जातकों के लिए बसंत पंचमी आर्थिक रूप से शुभ रहने वाली है.
  • इस समय आपकी वाणी में असर रहेगा, जिससे लोग आपकी बात ध्यान से सुनेंगे.
  • नौकरी या व्यापार में कमाई के नए अवसर सामने आ सकते हैं, जिससे आपको मुनाफा मिलेगा.
  • धन से जुड़े फैसले आपके पक्ष में जाने की संभावना है.
  • सामाजिक दायरा बढ़ेगा और लोग आपके विचारों से प्रभावित होंगे.

मकर राशि

  • मकर राशि वालों के लिए यह बसंत पंचमी बेहद खास रहने वाली है.
  • मकर राशि में शुभ ग्रहों की स्थिति से ज्ञान और करियर में तरक्की के योग बनेंगे.
  • सरकारी नौकरी या प्रशासन से जुड़े लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
  • नया काम शुरू करने या बड़े फैसले लेने के लिए यह समय शुभ रहेगा.
  • इस दौरान की गई मेहनत और प्रयास आगे चलकर अच्छे परिणाम दे सकते हैं. इसलिए निरंतर प्रयास करते रहिए.

ये भी पढ़ें-Vastu Tips: शादी का कार्ड बनवाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां! जानें क्या कहते हैं वास्तु शास्त्र के नियम

मीन राशि

  • वहीं मीन राशि वालों के लिए बसंत पंचमी के दिन रुके हुए काम आगे बढ़ सकते हैं.
  • चंद्रमा और गुरु की शुभ स्थिति से मान-सम्मान और धन लाभ के योग बन रहे हैं.
  • नौकरीपेशा लोगों को अपने काम की सराहना मिल सकती है.
  • वरिष्ठ अधिकारी आपके प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आएंगे.
  • आपकी छुपी हुई प्रतिभा अब सामने आ सकती है.
  • इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और मन में संतोष का भाव रहेगा.

ज़रूर पढ़ें