Dhanteras 2025: धनतेरस पर शनि का साया, जानिए किन चीज़ों की खरीदारी से करें परहेज
सांकेतिक तस्वीर
Dhanteras 2025: इस साल धनतेरस का पर्व 18 अक्टूबर 2025, शनिवार के दिन मनाया जाएगा. कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को मनाया जाने वाला यह पर्व धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, कुबेर और धन्वंतरि की पूजा की जाती है, लेकिन इस बार धनतेरस का दिन शनिवार को पड़ने से इसका विशेष महत्व बन गया है. शनिवार का दिन न्याय और कर्म के देवता शनि देव को समर्पित होता है, इसलिए इस बार धनतेरस पर खरीदारी करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है.
शनिवार के दिन शनि से संबंधित वस्तुएं घर लाना अशुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार को शनि से संबंधित वस्तुएं घर लाना अशुभ माना जाता है. इस कारण धनतेरस के दिन लोहे की वस्तुएं, सरसों का तेल और काले रंग से जुड़ी चीजें खरीदने से बचना चाहिए. लोहे का सीधा संबंध शनि देव से होता है, इसलिए इस दिन इसे घर लाना वर्जित बताया गया है. इसी तरह सरसों का तेल भी शनिदेव से जुड़ा होने के कारण इस दिन इसे न खरीदने की सलाह दी जाती है. दीया जलाने के लिए यदि इसकी आवश्यकता हो, तो इसे एक दिन पहले ही खरीद लेना बेहतर माना गया है.
काले रंग की वस्तु लाने से बचे
इसके अलावा काले रंग की कोई भी वस्तु घर लाना भी अपशकुन माना गया है, क्योंकि यह रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. बहुत से लोग लोहे की जगह स्टील के बर्तन खरीदते हैं, लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि स्टील में भी लोहे का अंश होता है. इसलिए इस बार स्टील के बर्तन खरीदने से भी बचना चाहिए. अगर आप बर्तन खरीद रहे हैं, तो उन्हें खाली घर न लाएं. बर्तन में धनिया, जल या मिठाई जैसी कोई शुभ वस्तु डालकर ही घर लाएं, यह शुभ फलदायक माना गया है.
ये भी पढ़ें- Diwali 2025 Special: दिवाली पर मां लक्ष्मी के इन प्रसिद्ध मंदिरों में करें दर्शन, सुख-समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद
चमड़े से बनी वस्तुएं भी होती है अशुभ
धनतेरस के पवित्र दिन चमड़े से बनी वस्तुएं जैसे पर्स, बेल्ट या बैग घर लाना भी अशुभ माना जाता है, क्योंकि इनका निर्माण जानवरों की चमड़ी से होता है. इस दिन केवल शुभ और सात्त्विक वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए.
इस बार धनतेरस शनिवार को पड़ने के कारण इसे लेकर शनि देव का विशेष प्रभाव रहेगा. ऐसे में यदि खरीदारी के दौरान इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए, तो न केवल मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी, बल्कि शनि देव भी प्रसन्न रहेंगे और जीवन में स्थिरता व समृद्धि का आशीर्वाद देंगे.
(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)