Ganesh Chaturthi 2025: कब है गणेश चतुर्थी, कैसे करें बप्पा का स्वागत? जानें सही विधि और शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2025: देश भर में लोगों को हर साल बप्पा का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में जानते हैं कि इस साल गणेश चतुर्थी कब है. साथ ही गणेश मूर्ति स्थापना की सही विधि और शुभ मुहूर्त क्या है.
ganesh_chaturthi_2025

गणेश चतुर्थी 2025

Ganesh Chaturthi 2025 Date: भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में देश भर में गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन लोग गणपति बप्पा की प्रतिमा घर या पंडालों में स्थापित कर 10 दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. इसके बाद विसर्जन के साथ उन्हें विदा किया जाता है. लोगों को हर साल बप्पा के आने का इंतजार रहता है. इस साल 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. जानें बप्पा का स्वागत कैसे करें और शुभ मुहूर्त क्या है.

क्या है गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त?

इस साल गणेश चतुर्थी को लेकर भक्तों के बीच काफी असमंजस बना हुआ है कि 26 अगस्त या 27 अगस्त किस दिन करें भगवान गणेश की स्थापना. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से होगी. वहीं, इसका समापन 27 अगस्त की दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर होगा. पंचांग को देखते हुए गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को शुरू होगा. 27अगस्त को गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:40 बजे तक रहेगा.

गणपति स्थापना की सही विधि क्या है?

  1. सबसे पहले घर या पंडाल के पूजा स्थान को अच्छे से साफ करें और फूलों, रंगोली व सजावटी सामान से सजाएं.
  2. वेदी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं.
  3. शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की प्रतिमा को विधिवत स्थापित करें.
  4. हाथ में जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत एवं पूजा का संकल्प करें.
  5. ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप कर गणेश जी का आवाहन करें.
  6. प्रतिमा को दूध, दही, शहद, घी और शक्कर से स्नान कराएं.
  7. स्नान के बाद बप्पा को नए वस्त्र और आभूषण पहनाएं.
  8. गणेश जी को उनका प्रिय भोग मोदक, लड्डू, दूर्वा घास, लाल फूल और सिंदूर अर्पित करें.
  9. पूरे परिवार के साथ आरती करें और गणपति बप्पा का स्वागत करें.

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi: सोने-चांदी से सजा बप्पा का दरबार, 474 करोड़ का बीमा, ये है मुंबई का सबसे अमीर गणेश मंडल

विसर्जन कब होगा?

गणेश चतुर्थी के 10 दिनों बाद 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें