Premanand Ji Maharaj से जानिए बाल-दाढ़ी कटवाने के लिए कौन सा दिन है शुभ, इस दिन बाल कटवाने से घटती है उम्र
प्रेमानंद जी महाराज
Premanand Ji Maharaj: हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों का एक अलग विशेष महत्व होता है. इसका असर आपकी जिंदगी पर पड़ता है. शास्त्रों में बाल कटवाने के लिए कुछ निश्चित दिन बनाए गए हैं. शास्त्रों में कुछ काम को किन्हीं विशेष दिनों पर ही करना शुभ माना जाता है. यह नियम व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक तौर पर भी स्वस्थ्य रखते हैं.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बालों और नाखूनों को इन नियमों के अनुसार ही काटने चाहिए वरना जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. इस बारे में प्रेमानंद जी महाराज ने कुछ खास बातें बताई हैं जिन्हें जानकर आप दाढ़ी और बाल कटवाने के लिए सही दिन का चयन कर सकते हैं.
बाल-दाढ़ी कटवाने के लिए ये दिन है शुभ
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार बुधवार और शुक्रवार के दिन छोड़कर और किसी भी दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए. इन दोनों दिन बाल कटवाने से भाग्य का साथ मिलता है. इन दोनों दिन बाल कटवाने से व्यक्ति को लाभ और यश की प्राप्ति होती है.
इन दिनों में बाल-दाढ़ी कटवाने से बचे
मंगलवार और शनिवार को बाल और दाढ़ी कटवाने से अकाल मृत्यु का योग बन सकता है इसलिए इन दिनों से बचना चाहिए. शिव उपासकों के लिए सोमवार को बाल कटवाना उचित नहीं होता. रविवार के दिन बाल कटवाने से धन और बुद्धि में हानि हो सकती है.
बाल-दाढ़ी कटवाते समय रखें इन बातों को ध्यान
बाल कटवाते समय कुछ खास नियमों का ध्यान रखना जरूरी होता है. इन नियमों का पालन ना करने से आर्थिक स्थिति तो प्रभावित होती ही है, इसके साथ ही स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है. बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाते समय हमेशा पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए. माना जाता है कि इससे आयु बढ़ती है.
बाल कटवाने के तुरंत बाद जरूर नहाना चाहिए. बाल कटवाने के बाद ना नहाने से शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ज्यादातर लोग बाल कटवाने के इन नियमों को अंधविश्वास कहकर नकार देते हैं लेकिन ज्योतिष में इन नियमों का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया है.