Mangal Aditya Yog 2025: साल के अंत में बन रहा मंगल-आदित्य योग, जानिए किन 3 राशियों को होगा लाभ
मंगल आदित्य योग
Mangal Surya Yuti benefits: मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये ग्रह किसी भी व्यक्ति की ऊर्जा, साहस, आत्मविश्वास और कार्यक्षमता पर गहरा प्रभाव डालता है. ये ग्रह किसी भी राशि में लगभग 45 दिनों तक रहता है और फिर अगली राशि में प्रवेश करता है. ऐसे में विभिन्न राशियों में रहते हुए ये दूसरे ग्रहों के साथ संयोग बनाकर कई तरह के शुभ और अशुभ योग बनाता है.
कब से बनेगा मंगल-आदित्य योग
दिसंबर में मंगल एक बहुत महत्वपूर्ण संयोग बनाने जा रहा है. दरअसल, 7 दिसंबर को रात 8:27 बजे मंगल धनु राशि में प्रवेश कर रहा है. वहीं 16 दिसंबर को सुबह 4:26 बजे सूर्य भी धनु राशि में प्रवेश करेगा.
बता दें कि जब सूर्य और मंगल एक ही राशि में एक साथ आते हैं तो मंगल आदित्य योग का निर्माण होता है. यह योग ऊर्जा, सफलता, नेतृत्व क्षमता और शुभ फल देने वाला माना जाता है. इस बार धनु राशि में सूर्य-मंगल की युति से बनने वाला यह शक्तिशाली योग 14 जनवरी 2026 तक प्रभाव में रहेगा. इस दौरान तीन राशियों के जीवन में बड़े परिवर्तन, लाभ और उन्नति के योग बनेंगे. तो आइए जानते है किन राशियों को इसका लाभ मिलेगा.
धनु राशि
चूंकि मंगलादित्य योग धनु राशि में बन रहा है, इसलिए यह समय आपके लिए अत्यधिक शुभ होगा. इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी. वहीं आपके कार्यों में गति आएगी और करियर, नौकरी और व्यापार में नई संभावनाएं खुलेंगी. इस दौरान आपके अटके हुए काम भी पूरे होंगे. धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे. आपके विदेश से जुड़े कार्य भी सफल हो सकते हैं.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए यह योग भाग्य को मजबूत करेगा. रुके हुए कार्यों में तेजी आएगी और हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. पढ़ाई, करियर और प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. यात्रा लाभदायक होगी. जिस काम में लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, उसमें अब सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: 5 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार, आज का राशिफल
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले इस काल में कार्यस्थल पर शानदार प्रदर्शन करेंगे. सूर्य और मंगल का प्रभाव आपको ऊर्जा, फोकस और आत्मविश्वास देगा. साझेदारियों से लाभ मिलेगा. व्यापार में विस्तार हो सकता है. किसी बड़े मौके या पदोन्नति का योग भी बन रहा है. स्वास्थ्य में सुधार होगा और मानसिक तनाव कम होगा.