नया साल 2026 ‘S’ नाम वालों के लिए वरदान साबित होगा, पैसा-प्यार और नौकरी सब में मिलेगी सफलता

New Year 2026 Rashifal: ज्योतिषी के अनुसार, नए साल 2026 में राहु 'S' नाम वालों के फर्स्ट हाउस यानी पहले ही भाव में रहेंगे. बता दें कि राहु जब फर्स्ट हाउस में होते हैं, तो चंद्रमा पर सीधा प्रभाव डालते हैं, जिससे 'S' नाम से शुरू होने वाले लोगों का मन थोड़ा भ्रमित रह सकता है. ज
New Year 2026, Rashifal

S नाम वालों के लिए नया साल 2026 खास रहने वाला है

New Year 2026 Rashifal: साल 2025 की विदाई हो गई है और नए साल 2026 का आगमन हो चुका है. नए साल के मौके पर देश भर में त्योहार जैसा माहौल है. हर कोई अपने दोस्तों, मित्रों, परिवार और रिश्तेदार के साथ जश्न मना रहा है. वहीं नए साल की शुरुआत का जश्न मनाने के साथ ही लोगों के मन में नई उम्मीदें, नए सपने और कई सवाल भी जन्म लेने लगे हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर यह नया साल उनके लिए कैसा रहने वाला है. वैसे तो लोग जन्मपत्री, राशियों और जन्म की तारीख के अनुसार, आने वाले साल की गणना करते ही हैं, लेकिन नाम के पहले अक्षर से भी लोगों के भविष्य को जांचा जाता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है, उनके लिए यह साल बहुत ही खास रहने वाला है.

मन में कन्फ्यूजन लेकिन मौके भरपूर

ज्योतिषी के अनुसार, नए साल 2026 में राहु ‘S’ नाम वालों के फर्स्ट हाउस यानी पहले ही भाव में रहेंगे. बता दें कि राहु जब फर्स्ट हाउस में होते हैं, तो चंद्रमा पर सीधा प्रभाव डालते हैं, जिससे ‘S’ नाम से शुरू होने वाले लोगों का मन थोड़ा भ्रमित रह सकता है. जब भी आप कुछ नया कार्य करने की योजना बनाएंगे, तो आपके मन में कन्फ्यूजन रहेगा कि करें या न करें.

लेकिन इसमें घबराने की बात नहीं है क्योंकि कन्फ्यूजन आपके मन में नए आइडियाज लाएगा.

आर्थिक स्थिति मजबूत होगी

इसके अलावा, ‘S’ नाम वालों के सेकंड हाउस में शनि रहेंगे. ये धन और परिवार का भाव माना जाता है. ऐसा होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और अगर आप कोई बड़ा निवेश, प्रॉपर्टी या लंबी प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं, तो नए साल 2026 में वो पूरी हो सकती है.

लव लाइफ में बदलाव

वहीं नए साल में देवगुरु बृहस्पति ‘S’ नाम वाले लोगों के पंचम भाव में रहेंगे, जो प्रेम और संतान से जुड़ा होता है. इसका मतलब है कि आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी और अगर आपकी किसी के साथ मनमुटाव चल रहा है, तो सामने वाला व्यक्ति खुद वापस आने की कोशिश कर सकता है. वहीं ज्योतिषियों के अनुसार, जून महीने के आने से पहले ही आपको लव लाइफ में कोई अच्छी खबर मिल सकती है.

रोग और शत्रु होंगे कमजोर

मई और जून महीने के बाद देवगुरु बृहस्पति आपके षष्ठ भाव में जाएंगे. ऐसा होना बहुत ही शुभ माना जाता है. वहीं इसका सीधे फायदा ये होगा कि आपके कर्ज, बीमारी और दुश्मन खुद-ब-खुद कमजोर पड़ने लगेंगे. जून के बाद आपका खर्चा बढ़ सकता है, जिससे आपके जेब में सीधा असर पड़ेगा. लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि ये खर्च शुभ कामों, अच्छे कार्यों या किसी खास मौके पर होंगे.

शादी और संतान की खुशखबरी के योग

वहीं जिन लोगों का नाम ‘S’ अक्षरों से शुरू होता है और वो लंबे समय से शादी का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में उनके लिए शादी की खुशखबरी मिल सकती है. क्योंकि बृहस्पति का असर सेकंड हाउस (परिवार) पर पड़ने से घर में कोई बड़ा शुभ समाचार आ सकता है. इससे या तो शादी तय होगी या संतान की प्राप्ति हो सकती है.

ये भी पढ़ें-Hindu Calendar 2026: साल 2026 में कब पड़ेगी होली-दिवाली? देखें हर एक तीज-त्योहार की तारीख

करियर में मिलेगी सफलता

यह नया साल ‘S’ नाम वालों के लिए बहुत ही खास और फायदेमंद है. नया साल 2026 इन लोगों के लिए करियर के मामले में नई जिम्मेदारियां देगा. शुरुआत में ये बोझ जैसी लग सकती हैं, लेकिन यही जिम्मेदारियां आपको ऊंचे पद और बड़ी सफालता तक पहुंचा सकती है.

ज़रूर पढ़ें