नए साल 2026 के राजा होंगे मंगल, बनेगा ‘विस्फोटक राजयोग’, इन 5 राशियों के लिए हो सकती है मुश्किलें!
नए साल 2026 में बनेगा विस्फोटक राजयोग
New Year 2026 Rashifal: नया साल 2026 आने में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, जहां एक ओर यह साल कुछ विशेष राशियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर कुछ अन्य राशियों के लिए यह चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. नए साल के शुरुआती महीनों में ही कई ग्रहों की युतियां और योग बनेंगे. ज्योतिषियों का यह भी कहना है कि साल 2026 के ‘मंत्री’ मंगल ग्रह होंगे.
शुरुआती महीने में बनेगा ‘विस्फोटक राजयोग’
द्रिक पंचांग के अनुसार, नए साल 2026 के पहले महीने यानी जनवरी में ही सूर्य-मंगल की युति से ‘विस्फोटक राजयोग’ बनने जा रहा है. जहां 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं इसके ठीक 4 दिन बाद 18 जनवरी 2026 को मंगल ग्रह भी मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
विस्फोटक योग अशुभ माना गया
ज्योतिष शास्त्र में विस्फोटक योग को बहुत ही अशुभ माना गया है. जब भी यह किसी व्यक्ति की कुंडली में बनता है, तो संबंधित राशि के जातकों को असफलता और आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है. साथ ही यह योग जीवन का सुख-चैन छीन लेता है.
मेष राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, मेष राशि के जातकों पर इसका सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा, क्योंकि इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. वर्ष 2026 के शुरुआती दिनों से ही आपको करियर और धन से जुड़े मामलों में जल्दबाजी करने से बचना होगा. कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले उस पर विचार-विमर्श जरूर कर लें, क्योंकि जल्दबाजी में लिया गया निर्णय भारी नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा, कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति बन सकती है. इसलिए यदि क्रोध पर नियंत्रण नहीं रखा गया, तो आपसी संबंधों में बड़ा टकराव देखने को मिल सकता है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों पर सूर्य-मंगल की युति का गहरा प्रभाव पड़ेगा, जिससे उनके स्वभाव में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान जातकों के व्यवहार में आक्रामकता बढ़ सकती है. साथ ही अहंकार बढ़ने की भी आशंका है, जिससे बॉस, सहकर्मियों या परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद हो सकते हैं. इसके अलावा, करियर को लेकर चिंता बनी रहेगी और जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी. ऐसे में यदि धैर्य से काम नहीं लिया गया, तो बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को इस साल बहुत संभलकर रहना होगा, क्योंकि उनके लिए यह युति बहुत ही अशुभ मानी जा रही है. इस युति के प्रभाव से मानसिक तनाव बढ़ सकता है. अचानक गुस्सा, शक और असुरक्षा की भावना रिश्तों में दूरियां ला सकती है, जिससे आपके संबंध बिगड़ने की अत्याधिक संभावना है. विशेष रूप से इस राशि के लोगों के लिए धन से जुड़े मामलों में जोखिम लेना भारी पड़ सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए नए साल में बनने वाली यह युति अंदरूनी बेचैनी और असमंजस पैदा कर सकती है. वहीं करियर को लेकर बड़े फैसले लेने की स्थिति बनेगी, लेकिन जल्दबाजी नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले उस पर गहराई से विचार जरूर करें. इसके अलावा, मित्रों और साथियों के साथ आपसी मतभेद देखने को मिल सकते हैं. इसकिए बातचीत के दौरान वाणी पर संयम रखना अत्यंत आवश्यक होगा.
ये भी पढ़ें-मंदिर में चंदन लगाकर क्यों रखा जाता है तुलसी का पत्ता? जानिए इसके पीछे का गहरा आध्यात्मिक रहस्य
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक स्वभाव से संवेदनशील होते हैं, ऐसे में ग्रहों की यह उग्र युति उनके ऊपर मानसिक दबाव बढ़ा सकती है. साल 2026 में वृश्चिक राशि वालों को भावनाओं में बहकर निर्णय लेने से बचना चाहिए. इसके अलावा, स्वास्थ्य और बढ़ते खर्चों को लेकर चिंता बनी रह सकती है.