New Year 2026 Upay: नए साल को बनाना चाहते हैं फलदायी? जरूर करें ये उपाय, पूरे साल परिवार में बनी रहेगी खुशहाली

New Year 2026: नए साल का पहला दिन (1 जनवरी 2026) सभी लोगों के लिए बहुत खास होता है. माना जाता है कि नए साल की शुरुआत जिस एनर्जी के साथ की जाए वो हमारे पूरे साल पर असर डालती है.
New year 2026 Upay

नए साल के उपाय

New Year 2026 Upay: कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुआत होने वाली है. नया साल नई उमंग और नई आशाएं साथ लेकर आता है. हर कोई चाहता है कि उनका नया साल खुशियों भरा हो और माता लक्ष्मी की कृपा आपकी तिजोरी पर बनी रहे. अगर आप भी नए साल में अपना जीवन हर्षों-उल्‍लास से भरना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कुछ उपायों को जरूर करने चाहिए.

साल की शुभ शुरुआत

नए साल का पहला दिन (1 जनवरी 2026) सभी लोगों के लिए बहुत खास होता है. माना जाता है कि नए साल की शुरुआत जिस एनर्जी के साथ की जाए वो हमारे पूरे साल पर असर डालती है. ऐसे में अगर साल 2026 के पहले दिन धार्मिक और ज्योतिषीय उपाय करना चाहिए. ऐसा करने से दुर्भाग्य दूर होगा और पूरे साल देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: Wedding Muhurat 2025: खरमास और शुक्र के प्रभाव से 53 दिन तक शुभ कार्यों पर रोक, जानिए फरवरी में कब शुरू होंंगे शादियों के मुहूर्त

नए साल पर करें ये उपाय

  • पहला उपाय: नए साल की शुरुआत करने से पहले अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना बहुत आवश्यक है. इसके लिए अपने घर से सारा कबाड़ हटा दें और घर को साफ रखें. साथ ही हल्दी वाला पानी या गंगाजल छिड़ककर घर के एंट्रेंस को पवित्र करें.
  • दूसरा उपाय: साल के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठे, नहाए, सूर्य देव को अर्घ्य दें, और अपने पूजा घर में दीपक जलाएं. उसके बाद सबसे पहले, हाथ जोड़कर भगवान से आशीर्वाद की प्रार्थना करें.
  • तीसरा उपाय: 2026 की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. ऐसे में उसे शुभ बनाने के लिए तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. इससे देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होंगे. अगर आपके घर में पहले से ही तुलसी का पौधा है, तो पानी चढ़ाकर उसकी पूजा करें.
  • चौथा उपाय: नए साल पर किसी गरीब और जरूरतमंदों को खाना, कंबल या गर्म कपड़े भी जरूर दान करें. ऐसा करने से पूरे साल पूर्वजों का आशीर्वाद बना रहता है.
  • पांचवां उपाय: नए साल के पहले दिन लड्डू गोपाल की सेवा जरूर करें. उन्हें मीठे पकवानों का भोग लगाएं. इससे लड्डू गोपाल जल्द प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं.

ज़रूर पढ़ें