October 2025 Vrat Tyohar List: अक्टूबर महीने में हैं कई तीज-त्योहार, जानें दिवाली-धनतेरस से लेकर छठ तक की सही तारीख
सांकेतिक तस्वीर
October Festival 2025: धार्मिक दृष्टि से अक्टूबर 2025 का महीना बेहद खास रहेगा. इस माह में एक के बाद एक कई बड़े पर्व और व्रत पड़ रहे हैं. दशहरा, दीपावली, करवा चौथ और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के अलावा एकादशी, अष्टमी और अमावस्या तिथियां भी आस्था को गहराई देंगी. आइए जानते हैं इस महीने का पूरा व्रत-त्योहार कैलेंडर क्या है.
विजयादशमी और नवरात्रि का समापन
1 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि की महानवमी मनाई जाएगी और अगले ही दिन 2 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व आएगा. इसे असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक माना जाता है. इस दिन रावण दहन और शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई जाती है.
एकादशी, पूर्णिमा और करवा चौथ
अक्टूबर की शुरुआत में ही 2 और 3 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी पड़ रही है, जिसमें भगवान विष्णु की उपासना का विशेष महत्व है. 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा रहेगी. इस दिन चांदनी रात में रखा खीर सेवन करना शुभ माना जाता है. 10 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखकर मनाएंगी.
अहोई अष्टमी और रमा एकादशी
13 अक्टूबर को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाएगा, जो संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है. इसके बाद 17 अक्टूबर को रमा एकादशी और गोवत्स द्वादशी का पर्व मनाया जाएगा. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की आराधना से दरिद्रता दूर होती है.
दीपावली महापर्व की शुरुआत
18 अक्टूबर को धनतेरस से दीपावली का महापर्व प्रारंभ होगा. इस दिन लोग भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करते हैं और यम दीपदान भी किया जाता है. 19 अक्टूबर को कार्तिक मास की चतुर्दशी को कई स्थानों पर हनुमान जयंती और नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी. 20 अक्टूबर के दिन दीपावली का प्रमुख पर्व भी धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसे अंधकार पर प्रकाश की विजय के रूप में जाना जाता है.
गोवर्धन पूजा और भाई दूज
21 अक्टूबर को कार्तिक अमावस्या रहेगी. अगले दिन 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा का आयोजन होगा, जिसमें भगवान कृष्ण की उपासना की जाती है. 23 अक्टूबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा, जब बहनें भाइयों की लंबी उम्र और सुख की कामना करती हैं.
ये भी पढे़ं- नवरात्रि में एक फल से 9 दिन तक एनर्जेटिक रहते हैं पीएम मोदी, जानें उनका फिटनेस मंत्र
छठ महापर्व और अक्षय नवमी
27 अक्टूबर को छठ पूजा का व्रत रखा जाएगा. चार दिन चलने वाले इस पर्व में सूर्य देव की उपासना की जाती है. बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह पर्व विशेष धूमधाम से मनाया जाता है. इसके बाद 31 अक्टूबर को अक्षय कूष्माण्ड नवमी का व्रत होगा, जो परिवार की समृद्धि और अक्षय पुण्य देने वाला माना जाता है.
(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)