Vastu Tips: घर में रखी ये चीजें तुरंत हटा दें नहीं तो लग सकता है वास्तु दोष, जानिए किन चीजों से बनाएं दूरी
वास्तु शास्त्र के नियम
Vastu Tips: हर किसी वस्तु और व्यक्ति से विशेष तरह की ऊर्जा निकलती है. ऐसे में अगर वस्तु ठीक हो तो उसकी ऊर्जा शुभ होती है और अगर वस्तु खराब स्थिति में रखी हो ताे उसमें से नमारात्मक ऊर्जा निकलती है. ये नकारात्मक ऊर्जा घर के माहौल और लोगों के भाग्य को खराब कर देती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ छोटी-छोटी चीजों से जीवन में दुर्भाग्य पैदा हो जाता है, जो जीवन में मुश्किलें बढ़ा देते हैं. तो आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार किन चीजों से जीवन में दुर्भाग्य आता है.
बंद घड़ी
- घड़ियां लोगों के जीवन में उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता खोलती है. ये आपके जीवन में आने वाले खराब समय को भी टाल सकती हैं. इसलिए वास्तु में बताया गया है कि घर में या हाथ पर बंद घड़ियां नहीं रखना और बांधना चाहिए. इससे आपकी किस्मत एक जगह पर रूक जाएगी और आपका खराब समय समाप्त नहीं होगा.
बंद ताला
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ताला आपकी किस्मत को खोल सकता है और हमेशा के लिए बंद भी कर सकता है. इसलिए कहा गया है कि घर में खराब और बंद ताले नहीं रखना चाहिए. इसके कारण करियर में मिलने वाली सफलता में रुकावट आ सकती है और शादी हो पाना भी मुश्किल हो जाएगा.
फटे जूते-चप्पल
- जीवन में जूते-चप्पल का संबंध आपके संघर्ष से जुड़ा होता है. यादि आप अपने जीवन में संघर्ष को कम करना चाहते हैं तो जूते-चप्पल को ठीक रखें. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घरों में पुराने, फटे और खराब जूते चप्पल रखने से जीवन में संघर्ष बढ़ता है. किसी भी काम को करने के लिए कदम-कदम पर मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में घर में रखें इस तरह के जूते-चप्पल को शनिवार को हटा दें नहीं तो किसी को बांट दें.
फटे पुराने कपड़े
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपड़ों का सीधा संबंध आपके भाग्य से है. घर में रखें अनुपयोगी और खराब कपड़े हमेशा दुर्भाग्य पैदा करते हैं. ऐसे में कपड़ो काे हटा देना या बांट देना ही बेहतर होता है. ऐसा नहीं करने से आपका भाग्य साथ नहीं देता है.
देव-देवताओं की पुरानी मूर्तियां
- देवी-देवताओं की मूर्तियां एक समय तक शुभ तरंग देती हैं. जिसके बाद में उनसे नकारात्मक तरंगे निकलने लग जाती हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पुरानी मुर्तियां और चित्रों को समय-समय पर बदलतें रहना चाहिए. इनका प्रयोग लगातार करने से मानसिक स्थिति बिगड़ सकती है. इसलिए समय पर इनको जल में प्रवाहित कर दें या जमीन में दबा दें.
ये भी पढे़ं- Falgun Month 2026: कब शुरू हो रहा फाल्गुन महीना? जानिए इसका महत्व, नियम और व्रत त्योहार
(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)