Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्‍मत, धन की होगी बरसात

Saphala Ekadashi Astrology: मान्यता है कि सफला एकादशी के दिन श्रद्धा के साथ अपने इष्टदेव का स्मरण करने से व्यक्ति को कार्यों में सफलता और जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं.
Lord Vishnu

भगवान विष्णु

Saphala Ekadashi Significance: 15 दिसंबर यानी सोमवार को पौष मास की सफला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस पावन तिथि पर श्रीहरि विष्णु, मां लक्ष्मी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करना विशेष रूप से शुभ माना गया है. मान्यता है कि सफला एकादशी के दिन श्रद्धा के साथ अपने इष्टदेव का स्मरण करने से व्यक्ति को कार्यों में सफलता और जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं.

सफला एकादशी पर बन रहे कई दुर्लभ और शुभ योग

द्रिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष सफला एकादशी कई दुर्लभ और शुभ योगों के साथ मनाई जाएगी. इस दिन सोमवार होने के साथ-साथ चित्रा नक्षत्र और शोभन योग का संयोग बन रहा है. इन तीनों शुभ संयोगों के कारण इस एकादशी का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. खास बात यह है कि इस बार सफला एकादशी पर श्रीहरि विष्णु के साथ भगवान शिव की उपासना का भी विशेष फल मिलेगा.

मेष राशि के लिए दिन लाभकारी

ज्योतिषीय दृष्टि से यह एकादशी कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आ रही है. मेष राशि के जातकों के लिए यह दिन लाभकारी रहेगा. भगवान विष्णु की कृपा से जीवन में खुशियां आएंगी, भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के योग बनेंगे. पारिवारिक जीवन भी सुखद रहेगा और आप अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

कर्क राशि वालों के लिए शुभ फल देने वाली

कर्क राशि वालों के लिए भी सफला एकादशी शुभ फल देने वाली मानी जा रही है. इस दिन नए अवसर सामने आ सकते हैं और किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है. नौकरी और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, आय में वृद्धि के योग बनेंगे और खर्चों पर भी नियंत्रण बना रहेगा. श्रीहरि और भोलेनाथ की उपासना से हर कार्य में सफलता मिलने के संकेत हैं.

सिंह राशि के लिए अच्‍छे समय की शुरूआत

सिंह राशि के जातकों के लिए सफला एकादशी से अच्छे समय की शुरूआत होगी. भाग्य आपका पूरा साथ देगा और भगवान विष्णु व भगवान शिव की कृपा से परेशानियां दूर रहेंगी. आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी और आप अपने फैसलों को लेकर अधिक मजबूत महसूस करेंगे.

कुंभ राशि के लिए राहत और समृद्धि का संकेत

वहीं कुंभ राशि वालों के लिए यह एकादशी राहत और समृद्धि का संकेत दे रही है. शुभ योगों के प्रभाव से पुराने कष्ट दूर होंगे और धन-संपत्ति में वृद्धि के योग बनेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और सामाजिक जीवन में भी आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी, जिससे नए लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे.

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

ज़रूर पढ़ें