नया साल 2026 इन 2 राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण, शनि, राहु और केतु की युति से बढ़ेंगी मुश्किलें

Shani-Rahu-Ketu 2026 Rashifal: साल 2026 में गुरु, शनि, मंगल और राहु-केतु की चाल पर खास ध्यान देना होगा. गुरु इस साल दो बार राशि बदलेंगे, पहले कर्क और फिर सिंह में जिससे कई राशियों की दशा प्रभावित हो सकती है. राहु-केतु का प्रभाव भी कुछ समय तक अशांति बढ़ा सकता है.
Shani-Rahu-Ketu 2026 Rashifal

नए साल में शनि, राहु-केतु का प्रभाव

Shani-Rahu-Ketu 2026 Rashifal: साल 2025 खत्म हो रहा है और 2026 नई उम्मीदें और अवसर लेकर आने वाला है. हालांकि ज्योतिष के अनुसार, आने वाला साल कुछ राशियों के लिए आसान नहीं रहेगा. ग्रहों जैसे शनि, राहु, केतु, मंगल और गुरु की चाल में बदलाव से जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. इस वजह से कुछ लोगों को मानसिक तनाव, भ्रम और आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

राहु-केतु का प्रभाव अशांति बढ़ा सकता है

ज्योतिष के अनुसार, साल 2026 में गुरु, शनि, मंगल और राहु-केतु की चाल पर खास ध्यान देना होगा. गुरु इस साल दो बार राशि बदलेंगे, पहले कर्क और फिर सिंह में, जिससे कई राशियों की दशा प्रभावित हो सकती है. राहु-केतु का प्रभाव भी कुछ समय तक अशांति बढ़ा सकता है. 23 फरवरी 2026 को मंगल कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और राहु के साथ युति बनाएंगे, जिससे अंगारक योग बनेगा, जो ज्योतिष में काफी प्रभावशाली और उग्र माना जाता है.

सिंह राशि

बता दें कि सिंह राशि वालों के लिए नया साल 2026 चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. ज्योतिष्‍योतिष के अनुसार, इस साल काम और निजी जीवन में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, जिससे तनाव हो सकता है. इस समय किसी पर अंधविश्वास नहीं करना चाहिए और गलत संगति से दूर रहना जरूरी है. खुद पर भरोसा रखें और अहंकार से बचें. इसके अलावा, धैर्य और शांति के साथ कदम उठाने पर मुश्किल समय भी आसानी से पार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-Vastu Tips 2026: नए साल के पहले दिन घर के बाहर रखें ये एक चीज, आएगी सुख-समृद्धि

कुंभ राशि

वहीं कुंभ राशि वालों के लिए साल 2026 में सावधानी बेहद जरूरी है. राहु लंबे समय तक आपकी राशि में रहेंगे और कुछ समय के लिए मंगल भी साथ होंगे, जिससे मन जल्दी भटक सकता है. छोटी बातों पर गुस्सा या जल्दबाजी में निर्णय नुकसानदेह हो सकता है. नौकरी या व्यापार में बहस और वरिष्ठों से मतभेद से बचें. पैसों के मामले में जोखिम न लें और रिश्तों में शब्दों का ध्यान रखें. इसके अलावा, शांति और धैर्य से काम लेना आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा.

ज़रूर पढ़ें