Sani Sade Sati: इस राशि के लिए बहुत कष्टकारी है शनि की साढ़ेसाती, 2027 तक नहीं छूटेगा पीछा
शनि देव (सांकेतिक तस्वीर)
Shani Sade Sati: नए साल 2026 की शुरुआत होने में अब कुछ दिनों का समय रह गया है. ज्योतिषाचार्य ग्रह और नक्षत्रों के आधार पर भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसके साथ ही शनि की चाल पर ज्यादा फोकस है. ज्योतिषचार्यों की मुताबिक शनि गोचर साल 2026 में नहीं है. इस वजह से साल 2025 की तरह 2026 में मेष, कुंभ और मीन राशियों पर शनि की साढे़ साती का दौर रहेगा.
शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण कष्टकारी
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मेष राशि पर पहला चरण, कुंभ पर तीसरा और मीन राशि पर साढ़े साती का दूसरा चरण रहेगा. बताया है कि दूसरा चरण सबसे ज्यादा कष्टकारी रहने वाला है. इसी चरण में जातक सबसे ज्यादा दुख और तकलीफों का सामना करेंगे. साल 2026 में मीन राशि पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण होगा. वहीं, मेष राशि में 3 जून 2027 को शनि गोचर करेंगे, इसके बाद दूसरा चरण मीन से मेष राशि में शिफ्ट हो जाएगा.
नौकरी-व्यापार क्या प्रभाव पड़ेगा?
शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण नौकरी, व्यापार और करियर के लिए रुकावट और बाधाएं पैदा करने वाला होगा. जातकों को असफलताओं से मन में निराशा होगी. इसके साथ ही मानसिक दबाव महसूस होगा. सफलता हासिल करने के लिए अथक प्रयास करने होंगे.
आर्थिक स्थिति कैसी रहने वाली है?
आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है. मुनाफे या आय में कमी आने से निराशा हो सकती है. निवेश करने पर मन में डर सताएगा. खर्च बढ़ सकते हैं और धन जोड़ने में समस्या आ सकती है.
ये भी पढ़ें: Adhik Maas 2026: 12 नहीं 13 महीनों का होगा साल 2026, 60 दिनों का होगा यह महीना, जानें कब से शुरू होगा अधिकमास
साढ़े साती का सेहत पर प्रभाव
सेहत की बात करें तो साल 2026 में प्रतिकूल स्तर देखने को मिल सकता है. तनाव, चिंता, थकान और आलस काम को बिगाड़ सकते हैं. जातक मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर महसूस कर सकते हैं. दुर्घटनाओं को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा.