Shukra Rahu Apar Dhan Yog: शुक्र-राहु की युति से बनेगा ये शक्तिशाली योग, इन राशियों पर होगी धन वर्षा

Shukra Rahu Apar Dhan Yog: ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक शुक्र ग्रह को सुख-सुविधा, धन-ऐश्वर्य, प्रेम और आकर्षण का प्रतीक माना जाता है. यही कारण है कि जब शुक्र अपनी चाल में बदलाव करता है तो इसका असर व्यक्ति के आर्थिक स्थिति पर पड़ता है.
shukra rahu yuti apar dhan yog february 2026 rashifal aries scorpio and aquarius

शुक्र और राहु की युति से बनेगा अपार धन योग

Shukra Rahu Apar Dhan Yog 2026: फरवरी का महीना ग्रहों की चाल, उनके योग और युति के कारण खास माना जा रहा है. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक मंगल अपनी उच्च राशि में होकर रुचक राजयोग बना रहा है. वहीं, जल्द ही शुक्र की स्थिति में बदलाव होने जा रहा है. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक शुक्र ग्रह को सुख-सुविधा, धन-ऐश्वर्य, प्रेम और आकर्षण का प्रतीक माना जाता है. यही कारण है कि जब शुक्र अपनी चाल में बदलाव करता है तो इसका असर व्यक्ति के आर्थिक स्थिति पर पड़ता है.

क्या है अपार धन योग?

  • शुक्र ग्रह 6 फरवरी 2026 को मकर राशि से निकलकर कुंभ में प्रवेश करने वाला है, जहां राहु की पहले से ही मौजूदगी है.
  • द्रिक पंचांग के अनुसार शुक्र और राहु की इस युति से शक्तिशाली योग बनने जा रहा है. इसका नाम अपार धन योग है.
  • ये सभी राशियों को किसी ना किसी तरह प्रभावित करेगा लेकिन तीन राशियों पर विशेष प्रभाव डालेगा.
  • इन राशियों में मेष, वृश्चिक और कुंभ शामिल है. अपार धन योग 6 फरवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक रहेगा.
  • मेष राशि:
  • शुक्र और राहु के योग से बनने वाले अपार धन योग से मेष राशि के जातकों को कई तरह से लाभ मिलेगा.
  • इसके प्रभाव आय और लाभ के भाव पर पड़ेगा, इससे कमाई के नए रास्ते खुलेंगे.
  • शनि की साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है, लेकिन इस योग के कारण आर्थिक पक्ष और मजबूत बनेगा.
  • नौकरी पेशा खासकर शिक्षा, बैंकिंग, प्रबंधन और वकालत जैसे क्षेत्रों के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा.

वृश्चिक राशि:

  • अपार धन योग वृश्चिक राशि के जातकों को अच्छा परिणाम देने वाला है.
  • इससे सुख-संपत्ति से जुड़े मामलों पर प्रभाव पड़ेगा.
  • जातकों की आर्थिक स्थिति पहले से और अच्छी होगी.
  • शेयर मार्केट, रियल एस्टेट अथवा किसी बड़े निवेश से लाभ मिलने के संकेत हैं.
  • जॉब और बिजनेस में प्रगति मिलने की संभावना है.
  • वे लोग जो स्टार्टअप शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए ये अनुकूल समय हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में रखी ये चीजें तुरंत हटा दें नहीं तो लग सकता है वास्‍तु दोष, जानिए किन चीजों से बनाएं दूरी

कुंभ राशि:

  • इस राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना बेहतर साबित होगा.
  • ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक शुक्र और राहु की युति लग्न भाव में बन रही है.
  • इस वजह से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. रुके हुए कामों के फिर से शुरू होने के संकेत हैं.
  • इनकम के नए स्त्रोत खुलेंगे. घर और परिवार में सुख-शांति और भौतिक सुविधाओं में इजाफा होगा.

ज़रूर पढ़ें