Sun Transit Uttarashada: सूर्य 11 जनवरी को करेंगे अपने नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ, खुलेगें सफलता के नए रास्‍ते

Sun Transit 2026: वर्ष 2026 में 11 जनवरी, रविवार की सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर सूर्य उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं.
Sun God (representative image)

सूर्यदेव (सांकेतिक तस्‍वीर)

Sun Transit Uttarashada: हिंदू ज्योतिष में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना गया है, जो आत्मबल, स्वास्थ्य, प्रतिष्ठा और नेतृत्व का प्रतीक होता है. वर्ष 2026 में 11 जनवरी, रविवार की सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर सूर्य उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. यह नक्षत्र धनु के अंतिम चरण से लेकर मकर राशि तक फैला होता है, इसलिए सूर्य इस दौरान धनु राशि में ही स्थित रहेंगे.

खास बात यह है कि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का स्वामी स्वयं सूर्य हैं, इसलिए इस गोचर के समय उनकी शक्ति और प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. उत्तराषाढ़ा को विजय, स्थिरता, सफलता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में सूर्य का यहां प्रवेश कई राशियों के जीवन में भाग्य, करियर और सेहत से जुड़े सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा.

मेष राशि

  • मेष राशि के लिए यह गोचर विशेष रूप से उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा. मंगल सूर्य का मित्र ग्रह माना जाता है, इसलिए इस समय मेष राशि वालों में कार्य करने की ऊर्जा और साहस बढ़ेगा. भाग्य का सहयोग मिलेगा और लंबे समय से अटके काम पूरे हो सकते हैं. यात्राओं के योग बनेंगे और करियर में नई दिशा के साथ कोई बड़ी उपलब्धि भी मिल सकती है. आर्थिक मामलों में स्थिति मजबूत होगी और निवेश से लाभ के संकेत हैं. पारिवारिक और व्यक्तिगत संबंधों में संतुलन बना रहेगा और स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर महसूस होगा.

सिंह राशि

  • सिंह राशि के लिए यह गोचर बेहद शुभ साबित हो सकता है, क्योंकि इस राशि के स्वामी स्वयं सूर्य हैं. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश से आत्मविश्वास अपने शिखर पर रहेगा और नेतृत्व क्षमता निखरेगी. कार्यक्षेत्र में पदोन्नति, नई जिम्मेदारी या किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का अवसर मिल सकता है. धन से जुड़े मामलों में भी समय अनुकूल रहेगा और निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, धार्मिक और आध्यात्मिक रुझान मजबूत होंगे और पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.

धनु राशि

  • धनु राशि में पहले से मौजूद सूर्य का उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में जाना इस राशि के लिए सौभाग्य के नए द्वार खोलेगा. गुरु प्रभाव वाली इस राशि में यह गोचर सोच, आत्मविश्वास और करियर तीनों को मजबूती देगा. नौकरी या व्यवसाय में उन्नति के मौके मिलेंगे और आर्थिक लाभ के योग बनेंगे. निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना भी रहेगी.

मकर राशि

  • मकर राशि वालों के लिए यह समय मेहनत का पूरा फल देने वाला रहेगा. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का प्रभाव आपके अनुशासन और निरंतर प्रयासों को सफलता में बदलेगा. करियर में स्थिरता आएगी और पदोन्नति या जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी हो सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और भविष्य की योजनाओं को लेकर स्पष्टता मिलेगी. रिश्तों में समझदारी बढ़ेगी और सेहत भी संतुलित बनी रहेगी.

कुंभ राशि

  • कुंभ राशि के लिए यह गोचर अचानक मिलने वाले लाभों के संकेत दे रहा है. सूर्य का प्रभाव आपके लाभ भाव को सक्रिय करेगा, जिससे सामाजिक पहचान और मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है. करियर में नए संपर्क बनेंगे और नेटवर्किंग से फायदे मिलेंगे. आय के नए स्रोत खुलने की संभावना है और रिश्तों में चल रही उलझनें धीरे-धीरे दूर होती नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं- Lohri 2026: लोहड़ी पर्व में जानिए अग्नि का महत्व, क्‍यों इस दिन सुनाई जाती है दुल्‍ला भट्टी की कहानी?

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

ज़रूर पढ़ें