Ravivar Ke Upay: सूर्य की कृपा पाने के लिए रविवार के दिन दान करें ये वस्तुएं, खुलेंगे सुख-समृद्धि के दरवाजे

Ravivar Ke Upay: हिंदू धार्मिक मान्‍यताओं की माने तो सूर्य देव की कृपा पाने के लिए रविवार के दिन कुछ चीजों का दान करना चाहिए.
Sun God (representative image)

सूर्यदेव (सांकेतिक तस्‍वीर)

Ravivar Ke Upay: वैदिक शास्‍त्रों और धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित माना जाता है. इस दिन सूर्यदेव की पूजा-अर्चना करने के साथ ही कुछ चीजों का दान करना बेहद शुभ होता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सफलता मिलती है. हिंदू धार्मिक मान्‍यताओं की माने तो सूर्य देव की कृपा पाने के लिए रविवार के दिन कुछ चीजों का दान करना चाहिए. इसको करने से जन्‍मकुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और जीवन में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

तांबे का दान

  • हिंदू धर्म में तांबे को सूर्यदेव का सबसे प्रि‍य धातु माना गया है. मान्‍यता है कि रविवार के दिन तांबे के बर्तन का दान करना बेहद शुभ और फलदायी हाेता है. इसके दान से स्‍वास्‍थ्‍य में लाभ होता है और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है.

गेहूं और गुड़ का दान

  • मान्‍यता है कि सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन गेहूं और गुड़ का दान करना चाहिए. इस दिन किसी गरीब, जरुरतमंद को गेहूं और गुड़ का दान करने से जीवन में धन-धान्‍य में वृद्धि होती है और आर्थिक रूप से संपन्नता मिलती है.

चप्‍पल-जूतों का दान

  • रविवार के दिन सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए चप्‍पल और जूतों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. चप्‍पल जूतों का दान करने से जीवन के सभी कार्यों में आने वाले विघ्‍न और बंधाए दूर होती है. साथ ही आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है.

अन्न और जल का दान

  • धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, रविवार के दिन अन्न और जल का दान भी बेहद लाभकारी माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन अन्न व जल का दान करने से पुण्‍य की प्राप्‍ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि के रास्‍ते खुल जाते हैं.

फलों का दान

  • मान्‍यताओं के अनुसार, सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए रविवार के दिन फलों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. बताया जाता है कि रविवार के दिन गरीब, जरुरतमंदों को फलों का दान करने से आर्थिक लाभ होता है और करियर में सफलता मिलती है.

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

ज़रूर पढ़ें