Govardhan Puja 2025: कल है गोवर्धन पूजा, जानिए किन गलतियों से बढ़ जाएंगी परेशानियां, इन बातों का रखे ध्यान
गोवर्धन पूजा
Govardhan Puja 2025: इस साल गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को यह पर्व मनाया जाता है. इसे अन्नकूट पूजा के नाम से भी जाना जाता है, जो दिवाली के अगले दिन मनाई जाती है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक, भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठ उंगली पर उठाकर गोकुलवासियों को भारी वर्षा से बचाया था. इसी घटना की स्मृति में भक्त इस दिन गोवर्धन पूजा कर भगवान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं.
इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए
- पूजा का आयोजन खुले स्थान पर करना शुभ माना गया है, इसे कभी बंद कमरे में नहीं करना चाहिए.
- पूजा के दौरान गायों की पूजा के साथ भगवान श्रीकृष्ण या अपने इष्ट देव का पूजन अवश्य करें.
- गोवर्धन परिक्रमा करते समय साफ और शुद्ध वस्त्र पहनें, मैले या गंदे कपड़ों से परहेज करें.
- इस दिन काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए, बल्कि हल्के पीले या नारंगी रंग के कपड़े शुभ फल देते हैं.
- परिक्रमा नंगे पैर करनी चाहिए, क्योंकि जूते-चप्पल पहनकर परिक्रमा करना अशुभ माना जाता है.
- इसके अलावा, गोवर्धन पूजा के दिन किसी को कठोर या अपशब्द नहीं कहना चाहिए और तामसिक भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Govardhan Puja Samagri List 2025: गोवर्धन पूजा के लिए इन सामग्री की पड़ेगी जरूरत, नोट कर लें पूरी लिस्ट
विशेष उपाय करने से जीवन में होगी सुख-समृद्धि
- धार्मिक मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
- यदि संभव हो तो गोवर्धन पर्वत या घर में बनाए गए गोवर्धन की सात परिक्रमा करें, इससे संकट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
- शाम के समय तुलसी माता की पूजा कर उनके पास दीपक जलाएं और श्रीकृष्ण से परिवार की सुख-शांति की प्रार्थना करें.
- इस दिन गौ माता को हरा चारा, गुड़ या रोटी खिलाना अत्यंत शुभ माना जाता है, क्योंकि ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है.
(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)