Vastu Tips: शादी का कार्ड बनवाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां! जानें क्या कहते हैं वास्तु शास्त्र के नियम

Vastu Tips: नवदंपति के जीवन में छोटी-छोटी चीजों का भी बहुत असर पड़ता है. इन चीजों में शादी का कार्ड भी शामिल है. शादी का कार्ड बनवाते समय वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए. जानिए उन नियमों के बारे में-
wedding_cards_vastu_tips

शादी कार्ड के लिए वास्तु टिप्स

Vastu Tips: किसी भी वैवाहिक जीवन की शुरुआत के लिए सबसे पहले शादी का कार्ड बनवाया जाता है. यह कार्ड सिर्फ लोगों के लिए निमंत्रण पत्र नहीं बल्कि दंपति के वैवाहिक जीवन की शुरुआत का प्रतीक भी है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक शादी के कार्ड का रंग, डिजाइन, शब्द, दिशा और सामग्री सब कुछ नवदंपित के जीवन में बहुत असर डालते हैं. ऐसे में शादी का कार्ड बनवाते समय वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का जरूर पालन करना चाहिए.

शादी के कार्ड को लेकर क्या कहता है वास्तु शास्त्र?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक शादी कार्ड का रंग, उसमें लिखे गए शब्द और भाषा, दिन, दिशा और सामाग्री सब कुछ महत्वपूर्ण है.

शादी के कार्ड का रंग और डिजाइन

  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक शादी के कार्ड के लिए लाल, गुलाबी, सुनहरा, केसरिया या हल्का पीला रंग शुभ होता है. ये सभी रंग मां लक्ष्मी और मां पार्वती की कृपा को आकर्षित करते हैं.
  • वहीं, शादी के कार्ड पर कमल, स्वस्तिक, गणेश जी या लक्ष्मी-नारायण का छोटा चित्र शुभ माना गया है.
  • शादी के कार्ड का आकार चौकोर या आयताकार हो, गोलाकार या अनियमित ना हो.

शादी के कार्ड की भाषा

  • शादी के कार्ड में प्रयोग की गई भाषा और शब्द भी बहुत जरूरी हैं.
  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक संस्कृत या हिंदी में ‘ॐ गणेशाय नमः’ या ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ जैसे मंत्र लिखें.
  • शादी के कार्ड में ‘शुभ विवाह’ या ‘मंगल विवाह’ जैसे शब्द लिखें.
  • अगर कार्ड अंग्रेजी में तो भी ‘Wedding Invitation’ की जगह ‘Shubh Vivah’ लिखना अच्छा होता है.
  • कार्ड में छोटे अक्षरों में कुछ मंत्र जैसे- ‘ॐ गं गणपतये नमः’ या ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ छपवाएं
  • कार्ड पर स्वस्तिक, ॐ, कमल, गणेश जी का चित्र बनवाएं

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक शादी के कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन के नाम और जानकारी की व्यवस्था से वैवाहिक जीवन की दिशा तय होती है. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • दूल्हा-दुल्हन का नाम उत्तर या पूर्व दिशा में ऊपर की ओर लिखें
  • दूल्हा का नाम दाहिनी ओर और दुल्हन का नाम बाईं ओर लिखें
  • शादी की तिथि, समय और स्थान नीचे या दाहिनी ओर रखें
  • कार्ड के केंद्र में भगवान गणेश या लक्ष्मी-नारायण का चित्र रखें

कार्ड छपवाने और बांटने का शुभ मुहूर्त

  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक कार्ड छपवाने और बांटने के लिए भी शुभ मुहूर्त देखना चाहिए.
  • कार्ड छपवाने के लिए बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार का दिन शुभ माना जाता है.
  • कार्ड हमेशा दाहिने हाथ से बांटना चाहिए.
  • सबसे पहला कार्ड गणेश जी को अर्पित करना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न स्त्रोत पर आधारित है. धर्म और शास्त्र से जुड़ी कोई भी जानकारी और उपाय पर पूरी तरह विश्वास करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विषेज्ञ से जरूर सलाह लें.

ज़रूर पढ़ें