Weekly Tarot Reading 2025: साल के आखिरी सप्‍ताह में चमकेगी इन राशियों की किस्‍मत, जीवन में खुलेंगे सौभाग्य के द्वार

Weekly Tarot Reading 22 to 28 December 2025: 25 दिसंबर को मंगल पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिससे साहस, लक्ष्य और कर्मक्षेत्र में नई गति देखने को मिलेगी. वहीं बुध वृश्चिक, शनि मीन, राहु कुंभ और केतु सिंह राशि में विराजमान रहेंगे.
Weekly Tarot Reading 2025

साप्ताहिक टैरो रीडिंग 2025

Saptahik Tarot Rashifal In Hindi: दिसंबर का यह सप्ताह कई राशि के जातकों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है. इस दौरान ग्रहों की स्थिति में भले ही कोई बड़ा परिवर्तन न हो, लेकिन धनु राशि में सूर्य, मंगल और शुक्र की युति से मंगलादित्य और शुक्रादित्य जैसे प्रभावशाली राजयोग बन रहे हैं. 25 दिसंबर को मंगल पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिससे साहस, लक्ष्य और कर्मक्षेत्र में नई गति देखने को मिलेगी. वहीं बुध वृश्चिक, शनि मीन, राहु कुंभ और केतु सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. चंद्रमा सप्ताह के दौरान धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि से होकर गुजरेंगे, जिससे विभिन्न योगों का निर्माण होगा.

22 से 28 दिसंबर के बीच होगी कई राशियों की परेशानियां खत्म

टैरो मेंटर और आध्यात्मिक हीलर के अनुसार, टैरो कार्ड्स यह संकेत दे रहे हैं कि 22 से 28 दिसंबर के बीच कई राशियों के जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का अंत हो सकता है. यह सप्ताह आत्मनिरीक्षण, संतुलन और नई शुरुआत के लिए अनुकूल रहेगा. कुछ जातकों के लिए यह समय लक्ष्य स्पष्ट करने, योजनाओं को व्यवस्थित करने और पुराने बोझ से मुक्त होने का है, तो वहीं कुछ के लिए रिश्तों में पारदर्शिता, भावनात्मक सुरक्षा और विश्वास को मजबूत करने का अवसर मिलेगा.

इन राशियों को मिलेगा लाभ और समृद्धि

इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को अनुशासन और स्पष्ट लक्ष्य से लाभ होगा, जबकि वृषभ राशि वालों के लिए धीमी लेकिन स्थायी प्रगति के संकेत हैं. मिथुन राशि के लिए फोकस और सही प्राथमिकताएं तय करना जरूरी रहेगा. कर्क राशि वालों को भावनात्मक सीमाएं बनाकर चलने की सलाह दी जाती है. सिंह राशि की चमक इस सप्ताह गरिमा और रचनात्मकता के साथ और निखरेगी. कन्या राशि के जातकों के लिए सादगी और व्यवस्था सफलता की कुंजी बनेगी. तुला राशि को सच और संतुलन के साथ आगे बढ़ना होगा, वहीं वृश्चिक राशि की अंतःप्रेरणा उन्हें सही दिशा दिखाएगी.

धनु राशि के लिए यह सप्ताह अवसरों और नए संपर्कों से भरा रहेगा. मकर राशि वालों को जिम्मेदारियों की छंटनी कर टिकाऊ योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए. कुंभ राशि के जातकों के लिए मौलिक विचार और साहसिक कदम लाभकारी रहेंगे, जबकि मीन राशि के लिए रिश्तों और वचनों में स्पष्टता बेहद जरूरी होगी.

अंतिम सप्‍ताह आत्म-मंथन और नई ऊर्जा का दे रहा संकेत

साल 2025 का यह अंतिम सप्ताह आत्म-मंथन, संतुलन और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है. यह समय पुराने अनुभवों से सीख लेकर नए साल 2026 के स्वागत की तैयारी करने का है. टैरो कार्ड्स इशारा कर रहे हैं कि जो लोग स्पष्टता, ईमानदारी और सही दिशा के साथ कदम बढ़ाएंगे, उनके लिए आने वाला समय खुशियों और सफलता से भरा हो सकता है.

ये भी पढे़ं- नए साल को बनाना चाहते हैं फलदायी? जरूर करें ये उपाय, पूरे साल परिवार में बनी रहेगी खुशहाली

ज़रूर पढ़ें