Vastu For Roti: क्यों गिनकर नहीं बनाना चाहिए रोटियां? जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र
रोटियों पर वास्तु टिप्स
Vastu For Roti: घरों में अक्सर देखा गया है कि कई लोग रोटियां गिनकर बनाते हैं, ताकि हर सदस्य को बराबर रोटी मिल सके. लेकिन इसके पीछे वास्तु शास्त्र क्या कहता है आपको जानना बेहद जरुरी है. वास्तु शास्त्र में रोटियों को गिनकर बनाना सही नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा पर गहरा असर पड़ सकता है. वास्तु और ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, रोटियां गिनकर बनाना जीवन में कई छोटी-बड़ी परेशानियों की वजह बन सकता है. तो आइए समझते हैं कि ऐसा क्यों कहा जाता है कि रोटियां गिनकर नहीं बनानी चाहिए और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं.
क्यों नहीं गिनना चाहिए रोटियां?
- वास्तु के अनुसार, अन्न काे गिनना घर की कमी को दर्शाता है. यह दिखाता है कि व्यक्ति मन में अभाव का डर रखता है. ऐसा कहा जाता है कि रोटी गिनने से अन्न की देवी अन्नपूर्णा और धन की देवी लक्ष्मी को अपमान करना होता है. यही कारण है कि रोटियां गिनकर नहीं बनाना चाहिए और किसी को गिनकर परोसना भी शुभ नहीं माना जाता है.
रोटियां गिनकर बनाने से क्या होता है?
- मान्यता है कि रोटियां गिनकर बनाने से पैसों की आमदनी कम हो सकती है और खर्च भी बढ़ सकता है. इसके अलावा घर में धन की कमी और आर्थिक रूप से परेशानी का सामना भी पड़ सकता है. इन सभी कारणों से घर में भोजन की कद्र कम होने लगती है. इसके अलावा अन्न की बरकत भी कम हो जाती है. रोटी गिनकर बनाने से घर में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े बढ़ने लगते हैं. रसोई में नकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ सकती है, जिसका असर पूरे घर के माहौल पर पड़ता है.
रोटी बनाते और परोसते समय किन बातों का ध्यान रखना है
रोटी को बनाते समय और किसी को परोसते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
- सबसे बड़ी ध्यान रखने वाली बात कि रोटियां उतनी ही बनाए जितनी जरुरत हो.
- खाना बनाते समय मन को शांत रखना चाहिए, किसी भी तरह का गुस्सा या तनाव न हो.
- रोटियां ज्यादा बनने पर या बासी होने पर फेंकने के बजाय किसी जरूरतमंद या किसी पशु को दे दें.
- रसोई घर में अन्न का पूरी तरह से सम्मान करना चाहिए.
इन बातों का ध्यान रखने से वास्तु दोष से बचा जा सकता है
- रोटियां बनाते समय इन बातों का ध्यान रखने पर घर में वास्तु के दोष से बचा जा सकता है और जीवन में आने वाली या चलने वाली समस्याएं भी कम हो सकती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पहली रोटी गाय को खिलाना सबसे शुभ होता है. गाय को रोटी देने या उसके लिए निकालने के बाद ही सभी लोगाें के लिए रोटियां बनाएं, लेकिन उनकी गिनती न करें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और परिवार में सभी लोगों के रूके हुए काम पूरे हो जाते हैं.
ये भी पढे़ं- Adhik Maas 2026: इस बार 12 नहीं 13 महीनों का होगा हिंदू नववर्ष 2083, जानिए इसके पीछे का धार्मिक महत्व
(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)