Pongal 2026: साल 2026 में कब शुरू होगा पोंगल त्योहार, जानिए सही तिथि और पूजा विधि

Pongal 2026: पोंगल पर्व 14 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलने वाला है. पोंगल को तमिलनाडु में नए साल की शुरूआत होने पर मनाया जाता है.
Pongal 2026

सांकेतिक तस्‍वीर

Pongal 2026: साल 2026 में पोंगल पर्व 14 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलने वाला है. पोंगल को तमिलनाडु में नए साल की शुरूआत होने पर मनाया जाता है. मान्‍यता है कि इस त्योहार के समय भगवान 6 महीने की लंबी नींद के बाद नश्वर लोगों पर समृद्धि और धन की वर्षा करने के लिए जागते हैं. इस दिन सूर्यदेव को समस्‍त सृष्टि के पीछे मौजूद संसार के सभी प्रणियों की जीवन शक्ति के रूप में पूजा जाता है. इस दौरान भारत के उत्तरी क्षेत्र में मकर संक्रांति, पंजाब में लोहड़ी और गुजरात में उत्तरायण जैसे प्रमुख त्योहार मनाए जाते हैं.

कैसे मनाया जाता है पोंगल का त्‍योहार

भोगी पोंगल

  • पोंगल का त्योहार शुरू होने पर इसके पहले दिन ‘भोगी’ का त्योहार मनाया जाता है. इस समय लोग अपने पूरे घर की साफ-सफाई करते हैं. माना जाता है कि इससे पर्यावरण में स्‍वस्‍छता बनी रहती है.

सूर्य पोंगल

  • पोंगल के दूसरे दिन ‘सूर्य पोंगल’ का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सूर्यदेव की पूजन के बाद खेतों में नई फसल के पकने की खुशी मनाई जाती है. इस खुशी में लोग खीर जैसी मिठाई (पोंगल) बनाई जाती है.

मट्टू पोंगल

  • पोंगल त्‍योहार के तीसरा दिन ‘मट्टू पोंगल’ के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मवेशियों या खेती के कार्यों में काम आने वाली वस्‍तुओं और गाय-बैलों को समर्पित किया जाता है. मट्टू पोंगल के दिन मवेशियों की पूजा की जाती है और उन्‍हें विशेष भोजन परोसा जाता है.

कानूम पोंगल

  • पोंगल त्योहार का आखिरी दिन ‘कानूम पोंगल’ के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने रिश्‍तेदारों और परिचितों से मुलाकात करते हैं और सामाजिक समाराेहों का आयोजन करते हैं.

ये भी पढे़ं- Purnima 2026 Date: 2026 में बन रहा 13 पूर्णिमा का दुर्लभ संयोग, जानिए साल की पूरी लिस्‍ट

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

ज़रूर पढ़ें